Advertisement
आतंकी संगठनों का फूंका पुतला
बुधवार को फ्रांसीसी व्यंग्यात्मक साप्ताहिक पत्रिका के दफ्तर में आतंकियों ने हमला कर 12 लोगों को मौत के घाट उतार दिया था गोड्डा : पेरिस में पत्रकारों की सामूहिक हत्याकांड के विरोध में गुरुवार को भाजयुमो ने आतंकवादी संगठनों का पुतला फूंका. कार्यक्रम का नेतृत्व भाजयुमो जिलाध्यक्ष कृष्णा कन्हैया कर रहे थें. इस दौरान भाजयुमो […]
बुधवार को फ्रांसीसी व्यंग्यात्मक साप्ताहिक पत्रिका के दफ्तर में आतंकियों ने हमला कर 12 लोगों को मौत के घाट उतार दिया था
गोड्डा : पेरिस में पत्रकारों की सामूहिक हत्याकांड के विरोध में गुरुवार को भाजयुमो ने आतंकवादी संगठनों का पुतला फूंका. कार्यक्रम का नेतृत्व भाजयुमो जिलाध्यक्ष कृष्णा कन्हैया कर रहे थें. इस दौरान भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने आतंकवादी संगठन के विरोध में नारे लगाये. कार्यकर्ताओं ने विश्व भर में बढ़ रही आतंकवादी घटनाओं पर संयुक्त राष्ट्र इन संगठनों पर वैन लगाने की मांग की.
कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे भाजयुमो नेता श्री कन्हैया ने कहा कि पूरे विश्व में आतंकवाद मुख्य समस्या बना गया है. कोई भी देश इससे अछूता नहीं है. फिर भी आतंकवाद को लेकर संयुक्त राष्ट्र आतंकवादी संगठनों को चिह्न्ति कर कार्रवाई नहीं कर रहा है. इस दौरान आतंकवादियों को शरण देने वाले देश के खिलाफ वैश्विक स्तर पर लड़ाई छेड़ने का आह्वान संयुक्त राष्ट्र से किया. बताया कि धर्म की आड़ में आतंकवादियों द्वारा निदरेष लोगों को निशाना बनाया जा रहा है.
इससे विश्व में मानवता खतरे में है. भाजयुमो इस घटना की निंदा करता है . इस दौरान जिला महामंत्री शिशिर कुमार ठाकुर, राजेश भगत, विनोद कुमार साह, प्रेम झा, सुनील साह, पंकज यादव, अशोक कुमार, सोनी ठाकुर, कन्हवारा पंचायत के मुखिया परमानंद साह, प्रेमजीत कुमार, मुन्ना साह, जीवन झा, प्रदीप विद्यार्थी, सिकेंद्र कुमार आदि थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement