14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीसी ने किया आंतरिक संसाधन समिति की बैठक–

लक्ष्य से 20 प्रतिशत अधिक राजस्व वसूली पर जोर चित्र परिचय : 6 – आंतरिक संसाधन समिति की बैठक करते डीसी गिरिडीह. डीसी डॉ मुकेश कुमार वर्मा ने गुरुवार को समाहरणालय में आंतरिक संसाधन समिति की बैठक की. बैठक में राजस्व प्राप्ति के लिए आवंटित लक्ष्य से 20 प्रतिशत अधिक राजस्व प्राप्त करने पर विशेष […]

लक्ष्य से 20 प्रतिशत अधिक राजस्व वसूली पर जोर चित्र परिचय : 6 – आंतरिक संसाधन समिति की बैठक करते डीसी गिरिडीह. डीसी डॉ मुकेश कुमार वर्मा ने गुरुवार को समाहरणालय में आंतरिक संसाधन समिति की बैठक की. बैठक में राजस्व प्राप्ति के लिए आवंटित लक्ष्य से 20 प्रतिशत अधिक राजस्व प्राप्त करने पर विशेष जोर दिया. कहा कि राजस्व प्राप्ति के लिए राजस्व से जुड़े अधिकारियों को सामूहिक प्रयास करना होगा. डीसी ने नगर पर्षद में राजस्व की धीमी प्रगति पर नाराजगी जतायी और कहा कि अगर सरकारी भवनों पर टैक्स बकाया है तो उन अधिकारियों को भी नोटिस करें. नगर पर्षद क्षेत्र में बकाया होल्डिंग टैक्स की वसूली के लिए कैंप लगायें. डीसी ने नगर पर्षद के कार्यपालक पदाधिकारी श्रवण कुमार को रांची नगर निगम द्वारा होल्डिंग टैक्स प्राप्ति के लिए विकसित की गई प्रणाली का अध्ययन कर वैसी ही प्रणाली विकसित करने का निर्देश दिया. डीसी ने सभी अंचलाधिकारियों को जनवरी माह तक 80 प्रतिशत राजस्व प्राप्ति करने का लक्ष्य निर्धारित किया. उन्होंने कहा कि दाखिल खारिज के मामले का निबटारा करें. बैठक में अपर समाहर्ता रवींद्र कुमार सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी खोरीमहुआ रविशंकर विद्यार्थी, अनुमंडल पदाधिकारी डुमरी पवन कुमार मंडल, अनुमंडल पदाधिकारी सरिया के के सिंह, जिला परिवहन पदाधिकारी सादात अनवर, जिला कृषि पदाधिकारी विजय कुमार, जिला खनन पदाधिकारी उपेन्द्र नारायण सिंह, वाणिज्य कर उपायुक्त विकास कुमार, सहायक निबंधक सहयोग समिति की नीलम कुमारी, सभी अंचलाधिकारी के अलावा अन्य विभागों के पदाधिकारी भी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें