10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

-प्रखंड टास्क फोर्स की बैठक में पल्स पोलियो की समीक्षा

गिरिडीह. प्रखंड टास्क फोर्स की एक बैठक सदर प्रखंड के पीएचसी में गुरुवार को हुई. इसकी अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख राधा देवी ने की. बैठक में पल्स पोलियो अभियान की समीक्षा की गयी. बताया गया कि 18 जनवरी को बूथ पर 70 प्रतिशत बच्चों को पोलियो का ड्रॉप पिलाया जायेगा, जबकि 19 व 20 जनवरी को […]

गिरिडीह. प्रखंड टास्क फोर्स की एक बैठक सदर प्रखंड के पीएचसी में गुरुवार को हुई. इसकी अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख राधा देवी ने की. बैठक में पल्स पोलियो अभियान की समीक्षा की गयी. बताया गया कि 18 जनवरी को बूथ पर 70 प्रतिशत बच्चों को पोलियो का ड्रॉप पिलाया जायेगा, जबकि 19 व 20 जनवरी को स्वास्थ्य कर्मी घर-घर जाकर पोलियो ड्रॉप पिलायेंगे. प्रभारी चिकित्सा प्रभारी डा. आरपी दास ने बताया कि सदर प्रखंड के 55000 बच्चों को पोलियो ड्रॉप पिलाने का लक्ष्य रखा गया है. इसके लिए सदर प्रखंड की विभिन्न पंचायतों में 222 बूथ बनाये गये हैं. 444 वैक्सीनेटर को पोलियो ड्रॉप पिलाने के काम में लगाया गया है. 43 पर्यवेक्षक को मॉनीटरिंग करने का निर्देश दिया गया है और इस कार्य की सफलता में 22 डिपो होल्डर को लगाया गया है. उन्होंने सभी एएनएम को निर्देश दिया कि घर-घर जाकर 0-5 वर्ष के बच्चों को पोलियो ड्रॉप पिलायें और राष्ट्रीय स्तर के इस कार्यक्रम को सफल करें. बैठक में बीडीओ अशोक कुमार, बीइइओ मथुरा प्रसाद पांडेय, डॉ एलएन दास, डॉ अजय कुमार रवि, डॉ प्रदीप कुमार साहू, बीपीएम ओमप्रकाश शर्मा, ब्लॉक लेखा प्रबंधक विमल कुमार पाठक व प्रखंड सांख्यिकी पर्यवेक्षक राजेश पाठक भी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें