9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आदिवासी बहुल क्षेत्रों में सोहराय की धूम

भेलवाघाटी. इन दिनों देवरी प्रखंड के आदिवासी बहुल महतोधरान, जमुनिया, करमाटांड़, कुंडेलवा, गरही व बंडिया में सोहराय पर्व की धूम है. कड़ाके की ठंड के बावजूद लोग मांदर की थाप पर झूमते नजर आ रहे हैं. जमुनिया के महतो बेटका टुडू व योग मांझी चुन्नू टुडू ने बताया कि यह त्योहार आदिवासियों का सबसे बड़ा […]

भेलवाघाटी. इन दिनों देवरी प्रखंड के आदिवासी बहुल महतोधरान, जमुनिया, करमाटांड़, कुंडेलवा, गरही व बंडिया में सोहराय पर्व की धूम है. कड़ाके की ठंड के बावजूद लोग मांदर की थाप पर झूमते नजर आ रहे हैं. जमुनिया के महतो बेटका टुडू व योग मांझी चुन्नू टुडू ने बताया कि यह त्योहार आदिवासियों का सबसे बड़ा व पवित्र त्योहार माना गया है. बड़ा दिन के बाद से ही लोग इस त्योहार की तैयारी शुरू कर देते हैं. घरों की निपाई-पुताई शुरू हो गयी है. सबसे पहले गोहाल पूजा की जाती है और उसी रात को बरदखूटा पूजा होती है. इसके बाद देवी-देवताओं की भी पूजा होती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें