तिसरी/गावां : तिसरी के थाना प्रभारी अरविंद कुमार मांझी ने बताया कि शनिवार की रात तिसरी थाना क्षेत्र स्थित खिड़किया मोड़ के एक स्कूल से तड़ित चालक की चोरी कर रहे गावां के उमेश स्वर्णकार व पप्पू कुमार माली को ग्रामीणों ने खदेड़ कर पकड़ा व तिसरी थाना को सौंपा है.
इधर, गावां प्रखंड के उप्रावि तारापुर व टोड़लखार में लगे तड़ित चालकों की चोरी शनिवार की रात हो गयी. जबकि प्राथमिक विद्यालय कुम्हैना से तांबे का तार खोल लिया गया. तारापुर के सचिव एवं टोड़लखार के सचिव ने प्राथमिकी दर्ज करायी है.