11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डोम परिवारों को आवास में बसाने की कवायद

चित्र परिचय : 15 – डोम परिवार के साथ बैठक करते विनय संथालिया राजधनवार. धनवार कलाली रोड में रोड अतिक्रमण कर कपड़ा-प्लास्टिक की झोपड़ी लगा दशकों से रह रहे डोम परिवारों को अन्यत्र बसाने की कवायद शुरू हो गयी है. शनिवार सुबह माले नेता सह जिप सदस्य विनय संथालिया ने इसे लेकर डोम पट्टी में […]

चित्र परिचय : 15 – डोम परिवार के साथ बैठक करते विनय संथालिया राजधनवार. धनवार कलाली रोड में रोड अतिक्रमण कर कपड़ा-प्लास्टिक की झोपड़ी लगा दशकों से रह रहे डोम परिवारों को अन्यत्र बसाने की कवायद शुरू हो गयी है. शनिवार सुबह माले नेता सह जिप सदस्य विनय संथालिया ने इसे लेकर डोम पट्टी में उनके साथ बैठक की. उन्हें समझाया-बुझाया और रोड छोड़ इंदिरा आवास में बसाने का भरोसा भी दिया. बेघर के आवास के लिए : श्री संथालिया ने बताया कि इस बाबत उन्होंने विधायक राजकुमार यादव तथा सीओ सह प्रभारी बीडीओ अनिल कुमार से वार्ता की है. सीओ इन बेघर डोम परिवारों के आवास के लिए उत्तरी धनवार पंचायत में सरकारी जमीन तलाशने में लगे हैं. बताया गया कि इस पहल की सफलता से जहां सर्दी-गरमी व बरसात से जूझ रहे डोम परिवारों को अपना एक आशियाना उपलब्ध हो जायेगा. जीवन स्तर सुधरेगा, वहीं रोड को भी अतिक्रमण से मुक्ति मिलेगी. बैठक में डोम परिवार के दर्जनों महिला-पुरुष व कई माले नेता-कार्यकर्ता भाग ले रहे थे. श्री संथालिया ने बताया कि हथिया चट्टान ग्रामवासियों को मुख्य मार्ग से जोड़ने के लिए एक अदद ग्रामीण रास्ता उपलब्ध कराने को लेकर भी सीओ से बात की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें