जगह-जगह बैनर-पोस्टर व तोरण का हो रहा निर्माणचित्र परिचय-16. अहारडीह में लगाया गया तोरण द्वारगिरिडीह. आगामी चार जनवरी को 12 रबीउल अव्वल यानी ईद मिलादुन्नबी को ले मुसलिम बहुल इलाकों में व्यापक तैयारी की जा रही है. कहीं जुलूस-ए-मोहम्मदी को ले बैनर पोस्टर व तोरणद्वार का निर्माण हो रहा है तो कहीं जलसा-ए-पाक को ले पंडाल का निर्माण हो रहा है. गिरिडीह में तंजीम अहले सुन्नत के जानिब से भी जुलूस-ए-मासए मोहम्मदी के सफल आयोजन को ले ले बैठकों का दौर चल रहा है, वहीं जगह-जगह व्यापक तैयारी की जा रही है. गांडेय स्थित पहरीडीह अंजुमन के जानिब से 12 रबीउल अव्वल की व्यापक तैयारी की गयी है. यहां मुखिया मो जुनाब, पंसस मो आजाद समेत अंजुमन कमेटी के सदस्य मो सिराज, मो सुलेमान, मौलाना बसारत, अब्दुल बारिक आदि ने ईदगाह मैदान में बृहत कार्यक्रम की तैयारी की है. कहा कि विभिन्न गांवों से जुलूस-ए-मोहम्मदी निकाला जायेगा और ईदगाह मैदान में जलसा ए-पाक का आयोजन होगा. अहारडीह मदरसा के मौलाना समशुद्दीन ने बताया कि 12 वीं शरीफ के मौके पर जहां जुलूस-ए-मोहम्मदी निकाला जायेगा वहीं जलसा का भी आयोजन किया जायेगा. डोकीडीह पंचायत में परमाडीह के मो याकूब, मो शाकिर, गिरनिया के मो आलम समेत अन्य ने बताया कि जुलूस-ए-मोहम्मदी को ले व्यापक तैयारी की जा रही है. इसी कड़ी में सड़क किनारे मोहम्मदिया निशान खड़े किये जा रहे हैं. विदित हो कि 12 रबीउल अव्वल के मौके पर जिले भर में जुलूस-ए-मोहम्मदी का आयोजन किया जाता है.
BREAKING NEWS
-12 रबीउल अव्वल की तैयारी जोरों पर
जगह-जगह बैनर-पोस्टर व तोरण का हो रहा निर्माणचित्र परिचय-16. अहारडीह में लगाया गया तोरण द्वारगिरिडीह. आगामी चार जनवरी को 12 रबीउल अव्वल यानी ईद मिलादुन्नबी को ले मुसलिम बहुल इलाकों में व्यापक तैयारी की जा रही है. कहीं जुलूस-ए-मोहम्मदी को ले बैनर पोस्टर व तोरणद्वार का निर्माण हो रहा है तो कहीं जलसा-ए-पाक को ले […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement