7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मॉडल स्कूल का निर्माण शुरू कराने को ले बीडीओ को ज्ञापन

ग्रामीणों ने दी आंदोलन की चेतावनी गावां. प्रखंड के माल्डा में मॉडल विद्यालय का निर्माण कार्य रोक दिये जाने से माल्डा व आसपास के गांवों के ग्रामीण में भारी आक्रोश है. इस बाबत युवा जागृति मंच के लोगों ने सैकड़ों लोगों का हस्ताक्षर से युक्त आवेदन बीडीओ को सौंपा. ग्रामीणों का कहना है कि माल्डा […]

ग्रामीणों ने दी आंदोलन की चेतावनी गावां. प्रखंड के माल्डा में मॉडल विद्यालय का निर्माण कार्य रोक दिये जाने से माल्डा व आसपास के गांवों के ग्रामीण में भारी आक्रोश है. इस बाबत युवा जागृति मंच के लोगों ने सैकड़ों लोगों का हस्ताक्षर से युक्त आवेदन बीडीओ को सौंपा. ग्रामीणों का कहना है कि माल्डा में मॉडल स्कूल के निर्माण के लिए माध्यमिक शिक्षा निदेशालय के फैक्स संख्या 194 दिनांक 29 जनवरी 2009 तथा पत्रांक 197 दिनांक 9 फरवरी 2009 एवं आयुक्त उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल के पत्रांक 1304 दिनांक 03 जून 2009 के आलोक में गिरिडीह उपायुक्त द्वारा स्वीकृति दी गयी है. लंबे समय से जमीन के अभाव में विद्यालय निर्माण का कार्य लंबित पड़ा था. ग्रामीणों द्वारा काफी प्रयास के बाद माल्डा में जमीन उपलब्ध करवायी गयी तथा वहां निर्माण कार्य भी प्रारंभ कर दिया गया. निर्माण कार्य प्रारंभ होने के बाद कुछ स्वार्थी तत्वों द्वारा पदाधिकारियों को भ्रमित करने का प्रयास किया जा रहा है. माल्डा पूरे प्रखंड के बीच में स्थित है. साथ ही यह जगह सुरक्षित है. ग्रामीणों ने विभाग द्वारा चयनित स्थान पर शीघ्र विद्यालय निर्माण प्रारंभ करवाने की मांग की है. ग्रामीणों का कहना है कि यदि निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं करवाया गया तो ग्रामीण आंदोलन को बाध्य हो जायेंगे. आवेदन में दुर्गा लाल, विनोद मिष्टकार, हंसराज रहबर, जयदीप कुमार, राजेश कुमार, चुन्नू वर्णवाल, कुल्लू सिंह, मो गुलजार, आशुतोष सिन्हा, मुखिया दिनेश पांडेय, विजय यादव एवं उप प्रमुख केदार यादव समेत सैकड़ों लोग का हस्ताक्षर है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें