10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चोरी, अपहरण व दहेज का रहा बोलबाला

गावां : प्रखंड में वर्ष 2014 में सर्वाधिक मामले दहेज अधिनियम, चोरी व अपहरण के दर्ज किये गये. वर्षो बाद प्रखंड में उग्रवादियों ने चुप्पी तोड़ते हुए एक व्यक्ति की गला रेतकर हत्या कर दी, वहीं प्रशासनिक तत्परता से उग्रवादियों के कई मंसूबे पर पानी फेरा गया. वर्ष 2014 में गावां थाना में हत्या के […]

गावां : प्रखंड में वर्ष 2014 में सर्वाधिक मामले दहेज अधिनियम, चोरी व अपहरण के दर्ज किये गये. वर्षो बाद प्रखंड में उग्रवादियों ने चुप्पी तोड़ते हुए एक व्यक्ति की गला रेतकर हत्या कर दी, वहीं प्रशासनिक तत्परता से उग्रवादियों के कई मंसूबे पर पानी फेरा गया. वर्ष 2014 में गावां थाना में हत्या के तीन, दहेज हत्या के दो, उग्रवादी घटनाएं दो, महिला अत्याचार अधिनियम के तीन, चोरी के सात, अपहरण के सात, दहेज अधिनियम के आठ, विद्युत चोरी के दो, मोटर दुर्घटना के एक, शस्त्र अधिनियम के एक, आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के दो, एससी-एसटी के तीन, साधारण दंगा एक, गृह भेदन के तीन, डायन प्रतिशोध अधिनियम के एक, ठगी का एक, उत्पाद अधिनियम के दो मामले दर्ज किये गये. शेष मामले विविध के रूप में दर्ज हुए. अब तक प्रखंड में 129 मामले दर्ज किये गये.
जनवरी-मार्च : पिहरा रहा निशाने पर : जनवरी माह में गावां निवासी मीरा देवी के बयान पर पवन रवानी पर दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज हुआ. पिहरा निवासी मदन साव के बयान पर जगदीशपुर के लालू यादव पर पुत्री के अपहरण का मामला दर्ज हुआ. मामले में अब तक अभियुक्त फरार है व अपहर्ता की भी बरामदगी नहीं हो पायी है.
फरवरी माह में चेरवा निवासी बंदली देवी के आवेदन पर महिला अत्याचार अधिनियम के तहत 13 लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया. इसी माह पिहरा निवासी हसरत मियां के बयान पर अज्ञात लोगों के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज किया गया.
गद्दर निवासी लतीफ मियां के बयान पर विजय यादव पर अपहरण का मामला दर्ज किया गया. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया व अपहर्ता को बरामद कर लिया गया. खरसान के सलमा खातून के बयान पर गोविंद साव पर अपहरण का मामला दर्ज किया गया. उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया.
गावां-सतगावांपथ पर जोड़ासिमर के पास उग्रवादियों ने एक व्यक्ति की गला रेतकर निर्मम हत्या कर दी. मामले में पुलिस ने वैगना सतगावां से दो उग्रवादियों को हथियार के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
अप्रैल-जुलाई : हत्या रही प्राथमिक वारदात : अप्रैल माह में सरलाहीटांड़ के पास एक कुएं से शव बरामद किया गया. मामले में परमेश्वर यादव के बयान पर दहेज हत्या का मामला दर्ज किया गया. जोड़ापहरी निवासी त्रिभुवन तुरी के बयान पर कुम्हैना गांव के 16 लोगों के विरुद्ध एससी-एसटी के तहत मामला दर्ज करवाया गया. मई माह में पिहरा पश्चिमी पंचायत के चटनियादह तालाब से एक व्यक्ति की लाश बरामद हुई. अबतक पुलिस लाश की शिनाख्त करने में विफल रही.
पिहरा के मुस्तरी खातून ने छह लोगों पर दहेज अधिनियम के तहत मामला दर्ज करवाया. वहीं सेरूआ के गुड़िया देवी ने भी दहेज अधिनियम के तहत छह लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करवायी. जून माह में पथलडीहा के गुड़िया देवी के बयान पर दहेज अधिनियम के तहत चार लोगों एवं सेरूआ के बिंदु देवी ने आठ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया. इसी माह नगवां निवासी शहाना खातून के आवेदन पर महिला अत्याचार अधिनियम के तहत 12 लोगों एवं डेवटन के नाजिया खातून के बयान पर चार लोगों के खिलाफ दहेज अधिनियम के तहत मामला दर्ज हुआ. जुलाई माह में सीरी गांव में विवाहिता हत्या मामले मेघू यादव के बयान पर तीन लोगों को अभियुक्त बनाया गया. मामले में तीनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया.
ठगी से हुई अंतिम तिमाही की शुरुआत : अगस्त माह में माल्डा निवासी महेश पांडेय के द्वारा बोकारो के निर्मल सिंह व मनोज सिंह पर ठगी का मामला दर्ज करवाया गया. कारू भुल्ला ने कैलाश भुल्ला व किशुन भुल्ल पर अपनी पत्नी के हत्या का आरोप लगाया. मामले में एक को जेल भेजा गया.
इसी माह पांडेयडीह गांव में अज्ञात चोरों द्वारा कई घरों से लाखों की चोरी की गयी. इसी माह खेसनरो गांव में एक विवाहिता की निर्ममता से हत्या कर दी गयी. मृतका के भाई मनोज यादव के आवेदन पर नौ लोगों पर मामला दर्ज कर दो को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया. सितंबर माह में वन क्षेत्र कार्यालय में वन्य पदार्थो की चोरी का मामला दर्ज किया गया. डढ़कोल निवासी गुड़िया देवी के बयान पर दहेज अधिनियम के तहत पांच लोगों पर मामला दर्ज किया गया.
अक्तूबर माह में माल्डा से नाबालिग के अपहरण मामले में पिंटू वर्मा को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया. चरकी में मुन्ना सरकार के द्वारा उपेंद्र पंडित पर अपहरण का मामला दर्ज करवाया गया. इसी माह खेरडा में इंद्रदेव यादव समेत कई घरों से लाखों रुपये की चोरी की गयी.
नवंबर माह में उत्पाद अधिनियम के तहत पिहरा में नंदकिशोर रजक, रिंकू कांदु एवं माल्डा में प्रभु साव एवं मदन साव पर मामला दर्ज किया गया. मामले में नंदकिशोर को गिरफ्तार किया गया. दिसंबर माह में विधानसभा चुनाव के दिन गावां-सतगावां पथ पर पुलिस एवं माओवादियों के बीच जमकर गोलीबारी हुई तथा पथ में लगाये गये दो सिलिंडर बम को बरामद कर उसे निष्क्रिय किया गया.
कुल मिलाकर वर्ष 2014 में प्रशासनिक तत्परता से कोई बड़ी घटनाएं नहीं घटी, वहीं पुलिस द्वारा कई अपराधियों को दबोचा गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें