बकाया पारिश्रमिक के भुगतान की मांग गिरिडीह. पारा शिक्षक संघ का एक प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को उप निर्वाचन पदाधिकारी से मिला और चुनाव कार्य के बकाया पारिश्रमिक की मांग की. इसके अलावा प्रतिनिधिमंडल ने चुनाव कार्य के दौरान घायल हुए गावां के पारा शिक्षक विश्वेश्वर प्रसाद को समुचित मुआवजा दिलाने की भी मांग की. एक सप्ताह में राशि विमुक्त होगी : उप निर्वाचन पदाधिकारी अशोक कुमार दास ने कहा कि चुनाव तिथि से दो दिन पूर्व डिस्पैच का काम करने वाले मतदान कर्मियों को मिलने वाली अतिरिक्त राशि एक सप्ताह के भीतर विमुक्त कर दी जायेगी. यह भी आश्वस्त किया कि घायल पारा शिक्षक को समुचित मुआवजा दिलाने का हर संभव प्रयास होगा. इसके पूर्व पारा शिक्षक संघ की एक बैठक परियोजना कार्यालय परिसर में हुई. इसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष नारायण महतो ने की. सर्वसम्मति से जिला के सभी पारा शिक्षकों की ओर से अपने विधायकों के अभिनंदन का निर्णय हुआ. कहा : शिक्षक नियुक्ति प्रक्रिया में व्याप्त खामियों को दूर किये बिना नियुक्ति प्रक्रिया पूरी की गयी तो व्यापक आंदोलन छेड़ा जायेगा. टेट पास की सीधी नियुक्ति की मांग : सर्वसम्मति से एक प्रस्ताव पारित कर सभी टेट पारा शिक्षकों की सीधी नियुक्ति की मांग की. कहा : नवंबर व दिसंबर माह का मानदेय 15 दिनों के भीतर भुगतान नहीं होने पर जिला परियोजना कार्यालय का घेराव किया जायेगा. बैठक का संचालन जिला प्रवक्ता राजेंद्र प्रसाद ने किया, जबकि मौके पर जिला उपाध्यक्ष गणेश मंडल, जिला उप सचिव गीता राज, मनोज वर्मा, सुखदेव राय, पप्पू मंडल, विशेश्वर प्रसाद, मनोज यादव आदि मौजूद थे.
BREAKING NEWS
उप निर्वाचन पदाधिकारी से मिले पारा शिक्षक
बकाया पारिश्रमिक के भुगतान की मांग गिरिडीह. पारा शिक्षक संघ का एक प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को उप निर्वाचन पदाधिकारी से मिला और चुनाव कार्य के बकाया पारिश्रमिक की मांग की. इसके अलावा प्रतिनिधिमंडल ने चुनाव कार्य के दौरान घायल हुए गावां के पारा शिक्षक विश्वेश्वर प्रसाद को समुचित मुआवजा दिलाने की भी मांग की. एक सप्ताह […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement