गांडेय : स्कूल भवन विवाद में हुए मंझिलाडीह उर्दू उमवि के शिक्षक व उनके पुत्र की हत्या के मामले में मंगलवार को कोडरमा सांसद बाबूलाल मरांडी पीड़ित परिजनों से मिले. श्री मरांडी दुमका से गिरिडीह जाने के क्रम में गांडेय में रूके और शिक्षक हत्याकांड प्रकरण को ले पीड़ित परिजनों को सांत्वना देने पहुंचे.
इस दौरान श्री मरांडी ने मृतक शिक्षक की बेवा पत्नी समेत पुत्र व पुत्री से दस मिनट बात भी की. घटना की जानकारी लेने के बाद श्री मरांडी ने कहा कि शिक्षक हत्याकांड में फरार चल रहे अभियुक्तों की गिरफ्तारी को ले वह एसपी से बात करेंगे. कहा कि पीड़ित परिवार को सुरक्षा के साथ उनके परिजनों को अनुकंपा के तहत नौकरी के लिए वे पुलिस प्रशासन से वार्ता करेंगे.
इस दौरान श्री मरांडी के साथ झाविमो नेता मो शाकिर, समाजसेवी सह सेवानिवृत्त शिक्षक मो उस्मान, हाजी मुर्शीद करीम, डॉ अख्तर, मुन्ना मंडल, संजय मंडल, समेत कई मौजूद थे.