10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

17 बोरी अनाज के साथ टेंपो धराया

गरीबों के निवाले पर कालाबाजारियों की निगाहतसवीर मेल से बिरनी. बिरनी प्रखंड की बाराडीह पंचायत के झरखी गांव में बीते गुरुवार की देर शाम ग्रामीणों ने कालाबाजारी के चावल को बिरनी पुलिस को सौंप दिया़ थाना प्रभारी शुक्रवार शाम को झरखी पहुंच कर टेंपो (जेएच11के-2599) समेत चालक सुगन यादव व स्वयं सहायता समूह की अध्यक्ष […]

गरीबों के निवाले पर कालाबाजारियों की निगाहतसवीर मेल से बिरनी. बिरनी प्रखंड की बाराडीह पंचायत के झरखी गांव में बीते गुरुवार की देर शाम ग्रामीणों ने कालाबाजारी के चावल को बिरनी पुलिस को सौंप दिया़ थाना प्रभारी शुक्रवार शाम को झरखी पहुंच कर टेंपो (जेएच11के-2599) समेत चालक सुगन यादव व स्वयं सहायता समूह की अध्यक्ष कौशल्या देवी के पति सहदेव वर्मा को पकड़ कर थाने ले आयी़ ग्रामीणों ने बताया कि लक्ष्मी स्वयं सहायता समूह झरखी ने 20 दिसंबर को चावल का उठाव किया था़ इसकी जानकारी ग्रामीणों ने आपूर्ति पदाधिकारी को दी,लेकिन छह दिन बीत जाने के बाद भी डीलर ने अनाज का वितरण नहीं किया़ चावल की मांग करने पर कार्डधारियों को डीलर ने अनाज नहीं उठाने की जानकारी दी. इसके बाद ग्रामीण डीलर के घर के बाहर की गतिविधियों पर नजर रखने लगे़ इसी बीच 17 बोरा चावल काला बाजारी के लिए ले जाते धर-दबोचा़ इसकी जानकारी आपूर्ति पदाधिकारी को ग्रामीणों ने दी. आपूर्ति पदाधिकारी वीरेंद्र कुमार ने चावल पकडे़ जाने की पुष्टि की. डीलर तथा टेंपो चालक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की जायेगी़ स्वयं सहायता समूह की अध्यक्ष कौशल्या देवी के पति सहदेव प्रसाद वर्मा उमवि झरखी के प्रधानाध्यापक सह सचिव के पद कार्यरत हैं, जिन्हें बचाने की पुरजोर कोशिश हो रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें