गिरिडीह : बिहार के बोधगया में सीरियल ब्लास्ट के बाद गिरिडीह के पीरटांड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत मधुबन स्थित विश्व प्रसिद्ध तीर्थस्थल सम्मेद शिखर जी की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गयी है. सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने रविवार को स्वयं एसपी क्रांति कुमार गढ़िदेशि मधुबन पहुंचे और पीरटांड़ पुलिस को कई दिशा-निर्देश दिये.
इस दौरान एसपी ने विशेष सतर्कता बरतने का निर्देश भी दिया. वहीं घटना के बाद से ही पुलिस को हाई अलर्ट भी कर दिया गया है. इसके अलावा एसपी श्री कुमार ने डीएसपी आरिफ एकराम को भी सतर्कता को लेकर कई बातें बतायी. एसपी के निर्देश के बाद मधुबन में पुलिस गश्त तेज कर दी गयी है. मधुबन ओपी की पुलिस को भी सतर्क रहने को कहा गया है.
वैसे रविवार को मधुबन में उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश प्रकाश टाटिया के भ्रमण को लेकर भी सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गयी थी. एसपी श्री कुमार ने बोधगया ब्लास्ट के बाद कहा कि कहीं भी किसी तरह की संदिग्ध वस्तु या कोई संदिग्ध व्यक्ति दिखता है तो लोग अविलंब पुलिस को सूचना दें.
लोग संदिग्ध वस्तु को हाथ न लगाये. विदित हो कि मधुबन में स्थित श्री सम्मेद शिखर जी जैन धर्मावलंबियों का पावन तीर्थस्थल है. यहां 24 र्तीथकरों में से 20 र्तीथकरों ने मोक्ष की प्राप्ति की है. यह ऐतिहासिक स्थल होने के साथ-साथ जैनियों के लिए महत्वपूर्ण धार्मिक स्थल भी है. देश-विदेश से जैन तीर्थ यात्री इस पावन भूमि का दर्शन करने आते हैं. इसकी सुरक्षा को लेकर पूर्व में भी खुफिया विभाग ने सरकार को अलर्ट किया है.
– अमरनाथ सिन्हा –