7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धूमधाम से मनी महाराज श्री की छठी पुण्यतिथि

बच्चों ने प्रभात फेरी निकाली, सैकड़ों जरूरतमंदों के बीच बंटा कंबल, वस्त्रमधुबन. जैनियों के विश्व प्रसिद्ध तीर्थस्थल मधुबन के धर्म मंगल जैन विद्यापीठ में संस्थापक आचार्य पद्मप्रभ सुरी जी महाराज की छठा पुण्य तिथि गुरुवार को धूमधाम के साथ मनायी गयी. मौके पर विजय भक्ति प्रेम सुरी श्वेतांबर जैन उच्च विद्यालय के बच्चों ने प्रभात […]

बच्चों ने प्रभात फेरी निकाली, सैकड़ों जरूरतमंदों के बीच बंटा कंबल, वस्त्रमधुबन. जैनियों के विश्व प्रसिद्ध तीर्थस्थल मधुबन के धर्म मंगल जैन विद्यापीठ में संस्थापक आचार्य पद्मप्रभ सुरी जी महाराज की छठा पुण्य तिथि गुरुवार को धूमधाम के साथ मनायी गयी. मौके पर विजय भक्ति प्रेम सुरी श्वेतांबर जैन उच्च विद्यालय के बच्चों ने प्रभात फेरी निकाली, जो जहाज मंदिर, प्रकाश भवन, शाश्वत भवन, भोमिया नगर होते हुए पुन: विद्यापीठ प्रांगण पहुंची. बच्चों ने गुरुजी का जय-जयकार किया. बच्चों के गगनभेदी नारों से पूरा मधुबन गूंज उठा. बच्चों ने आचार्यश्री की प्रतिमा पर पुष्प चढ़ाये और मंदिर जी में पूजा संपन्न करायी. मौके पर सैकड़ों जरूरतमंद लोगों के बीच कपड़ा, साड़ी व कंबल का वितरण किया गया. उपस्थित लोगों ने आचार्यश्री के गुणों का बखान किया. बतौर मुख्य अतिथि विनोद कुमार बाग्चर भी कार्यक्रम में मौजूद थे. सभा का संचालन ट्रस्टी कमल कुमार सुराना ने किया. मौके पर ट्रस्टी जयंती लाल कोठारी, लालबाबू सिंह, डॉ त्रिपुरारी गिरि, प्रधानाध्यापक रामपद पंडित, ललन कुमार आचार्य, परमेश्वर झा आदि ने भी अपने विचार रखे. मौके पर आचार्य श्री की प्रेरणा पर कहानी व गीत प्रस्तुत किया गया. कार्यक्रम में गणेश झा, महेश पांडेय, चंदन तिवारी, लक्खीकांत मंडल, प्रवीण यादव, विनोद मंडल, प्रवीर माजी, असीम माजी, नौशाद आलम, पंकज सिंह आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें