सबीर अध्यक्ष व राजेश बने सचिव : हेडिंगचित्र परिचय : 8. झाकोमयू की नयी कमेटी की घोषणा करते क्षेत्रीय सचिव आभाष चंद्र गांगुली गिरिडीह. गिरिडीह परियोजना में झारखंड कोलियरी मजदूर यूनियन की पुरानी कमेटी को भंग कर दिया गया है. नयी कमेटी के पुनर्गठन के लिए गुरुवार को बीएडंके के क्षेत्रीय सचिव आभाष चंद्र गांगुली की उपस्थिति में बनियाडीह में बैठक हुई. बैठक में झाकोमयू की नयी कमेटी की घोषणा की गयी. श्री गांगुली ने बताया कि नयी कमेटी में सबीर अहमद अंसारी को अध्यक्ष, राजेश कुमार यादव को सचिव, अर्जुन रवानी को कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया है. इनके अलावा शिवनारायण सिंह, राजकिशोर गोप, बासुदेव साव को उपाध्यक्ष, अपसार आलम अंसारी व गोपाल राम को सह सचिव, सुनील कुमार गिरि को कार्यालय सचिव, चेतु दास को संयुक्त सचिव, राजू दास को संगठन सचिव, श्याम यादव को उप संगठन सचिव, दिलीप कुमार को कोषाध्यक्ष, जगरनाथ साव को उप कोषाध्यक्ष मनोनीत किया गया है. इनके अलावा भुनेश्वर गोप, रीतलाल साव, एनुल अंसारी, शंकर तेली, बिशुन देेव, जहूर अंसारी व सुदामा मंडल को कार्यकारिणी सदस्य मनोनीत किया गया है. उन्होंने बताया कि जयनाथ राणा के झाकोमयू सचिव पद और झामुमो से इस्तीफा देने के बाद गिरिडीह कोलियरी के लिए आज नये सिरे से झाकोमयू कमेटी का पुनर्गठन किया गया है. उन्होंने कहा कि असंगठित मजदूरों को मेडिकल कार्ड उपलब्ध कराने की दिशा में सीसीएल के वरीय अधिकारियों से वार्ता की जायेगी. कार्यकारी अध्यक्ष अर्जुन रवानी ने कहा कि असंगठित मजदूरों को सुविधा दिलाने को लेकर स्थानीय प्रबंधन से वार्ता की जायेगी. अगर इस दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया तो प्रोजेक्ट स्तर पर आंदोलन किया जायेगा.
BREAKING NEWS
सीसीएल : झाकोमयू की नयी कमेटी का गठन
सबीर अध्यक्ष व राजेश बने सचिव : हेडिंगचित्र परिचय : 8. झाकोमयू की नयी कमेटी की घोषणा करते क्षेत्रीय सचिव आभाष चंद्र गांगुली गिरिडीह. गिरिडीह परियोजना में झारखंड कोलियरी मजदूर यूनियन की पुरानी कमेटी को भंग कर दिया गया है. नयी कमेटी के पुनर्गठन के लिए गुरुवार को बीएडंके के क्षेत्रीय सचिव आभाष चंद्र गांगुली […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement