राजधनवार: कैलाढाब पंचायत के मुखिया भिखारी यादव ने तीन लोगों पर मारपीट व छिनतई का आरोप लगाया है. मामले को ले परसन ओपी में आवेदन भी दिया गया है. आवेदन में मुखिया ने कहा है कि वे मंगलवार को उप मुखिया जागेश्वर यादव के साथ बाइक से घर जा रहे थे.
इसी क्रम में विनय राय, शिव नारायण राय व गंगाधर पांडेय ने बाइक रोक कर उसके साथ गाली गलौज व मारपीट करते हुए पांच हजार रुपये छीन लिये. हो-हल्ला करने पर वे सभी भाग खड़े हो गये. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.