मधुबन(गिरिडीह) : जैन तीर्थस्थल मधुबन में मंगलवार को भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. इस अभियान के दौरान महिला व पुरुष पुलिस बल के जवान भी मौजूद थे.
मंगलवार को बीडीओ मनोज कुमार, सीओ कुलदीप कुजूर व पीरटांड़ थाना प्रभारी आरके राणा के नेतृत्व में अभियान चलाया गया. जेसीबी से सड़क किनारे लगे फुटपाथ दुकान एवं झोपड़ियों को भी हटाया गया. इस दौरान भोमिया जी भवन, विमल सागर समाधि स्थल समेत कई संस्थाओं की चहारदीवारी को भी तोड़ा गया. अभियान के दौरान कई दुकानदार अपनी दुकान को भी हटाने में जुटे हुए थे.
अब तक दो सौ से अधिक झुग्गी-झोपड़ी व दुकानों को हटाया गया है. बीडीओ मनोज कुमार ने कहा कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा. गौरतलब हो कि इस अभियान के शुरू होने के बाद पिछले दिनों विस्थापित लोगों ने जेएमएम जिला कमेटी के सदस्यों के साथ बैठक भी की थी. बैठक के बाद जेएमएम पंकज कुमार ताह के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल गिरिडीह के उपायुक्त से भी मिला था, लेकिन शिष्टमंडल को निराशा ही हाथ लगी.