गिरिडीह : डीडीसी दिनेश प्रसाद ने सोमवार को अपने चैंबर में मनरेगा के बीपीओ के साथ बैठक की. बैठक में डीडीसी ने आधार इंट्री की समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने गावां, पीरटांड़, देवरी तथा तिसरी प्रखंड की उपलब्धि संतोषजनक नहीं पाये जाने पर चिंता जतायी. उन्होंने अगले सप्ताह तक 70 प्रतिशत इंट्री कार्य को पूरा करने का निर्देश दिया.
समीक्षा के दौरान डीडीसी ने पाया कि जिले के सरिया व बगोदर प्रखंड ने आधार इंट्री में आशातीत सफलता अर्जित की है. डीडीसी ने दोनों प्रखंडों को पुरस्कार दिलाने की वचनबद्धता दोहरायी. उन्होंने कहा कि शेष प्रखंड के अधिकारी सरिया व बगोदर प्रखंड से सीख लें और उनके द्वारा किये गये कार्यों का अनुश्रवण करें.
डीडीसी ने योजनाओं की फोटो अपलोडिंग कार्य की भी समीक्षा की. उन्होंने मनरेगा मजदूरों का खाता पोस्ट ऑफिस से हटा कर राष्ट्रीयकृत बैंक में खुलवाने का निर्देश दिया. डीडीसी ने स्पष्ट शब्दों में चेतावनी दी कि मनरेगा में गड़बड़ी सामने आयी तो दोषियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी जायेगी. बैठक में परियोजना पदाधिकारी बसंत कुमार समेत विभिन्न प्रखंडों के बीपीओ भी मौजूद थे.