गिरिडीह : अंतरराष्ट्रीय नशा निवारण दिवस के अवसर पर गायत्री परिवार के बैनर तले स्कूली बच्चों ने रैली निकाली. रैली के बाद मकतपुर उच्च विद्यालय में सभा का भी आयोजन किया गया.
रैली में मकतपुर उच्च विद्यालय, गिरिडीह उच्च विद्यालय, नेताजी मध्य विद्यालय, उत्क्रमित मध्य विद्यालय सिहोडीह के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. वार्ड पार्षद पूनम बरनवाल ने नशा से होने वाली हानी की जानकारी दी. कहा कि नशा ग्रहण करना आत्महत्या के समान है.
नशा से मात्र जीवन ही समाप्त ही नहीं होता है, बल्कि भावी पीढ़ी व वर्तमान पीढ़ी के बच्चों तथा युवाओं की आर्थिक व सामाजिक स्थिति भी नष्ट हो जाती है. कार्यक्रम में कामेश्वर सिंह, जयप्रकाश राम, सुनीता देवी, अरुण कुमार, तुलसी पंडित, सुरेश यादव आदि ने भी अपने विचार रखे.