देवरी : आचार संहिता उल्लंघन के मामले में माले प्रत्याशी अशोक पासवान को देवरी थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. थाना प्रभारी मनोज कुमार के नेतृत्व में पुलिस देवरी थाना मोड़ स्थित पार्टी कार्यालय के पास से श्री पासवान को गिरफ्तार किया. मौके पर जमुआ थाना प्रभारी अजय कुमार साहू, देवरी थाना के एसआइ उत्तम कुमार उपाध्याय, एएसआइ रामानंद झा आदि मौजूद थे.
थाना प्रभारी श्री साहू ने बताया कि अशोक पासवान के विरुद्ध जमुआ थाना में कांड संख्या 39/07 के तहत सरकारी काम में बाधा डालने के आरोप में मामला दर्ज है. जमुआ के तत्कालीन सीओ दिलीप कुमार महथा ने उनके विरुद्ध मामला दर्ज कराया था.
इधर, माले प्रत्याशी श्री पासवान ने कहा कि राजनीतिक षड्यंत्र के तहत उनकी गिरफ्तारी हुई है. कहा : उन्होंने खवईटांड़ में मनरेगा मजदूरों की मजदूरी मांगने गये थे और पुलिस ने राजनीतिक साजिश के तहत मुकदमा दर्ज कर दिया. हालांकि श्री पासवान की गिरफ्तारी के विरोध में माले नेताओं ने जम कर नारेबाजी की. गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने माले प्रत्याशी अशोक पासवान को गिरिडीह व्यवहार न्यायालय में प्रस्तुत किया. यहां से उसे जेल भेज दिया गया है.
माले प्रत्याशी की गिरफ्त्तारी से रोष
भाकपा माले प्रत्याशी अशोक पासवान की गिरफ्तारी पर भाकपा माले के नेता एवं कार्यकर्ताओं में रोष है. भाकपा माले के बिहार खेत मजदूर के प्रदेश अध्यक्ष सत्यदेव राय ने कहा कि भाजपा के इशारे पर पुलिस द्वारा भाकपा माले प्रत्याशी को गिरफ्तार किया गया है.
राज्य कमेटी सदस्य उसमान अंसारी ने कहा कि माले के बढ़ते जनाधार से विपक्षी घबरा गये हैं. एक साजिश के तहत अशोक पासवान को गिरफ्तार किया गया है. प्रखंड सचिव रामकिशुन यादव ने कहा कि माले प्रत्याशी की गिरफ्तारी गरीबों के आवाज को दबाने का प्रयास है. मौके पर विलियम बास्के, कैलाश पंडित, मंजूर अंसारी, शंभुशरण सिंह, बलवीर कुमार, मो नूर आलम आदि मौजूद थे.