जमुआ : झारखंड की बदहाली के लिए भाजपा, कांग्रेस व झामुमो जिम्मेवार है. 14 वर्ष में सर्वाधिक शासन मुंडा सरकार का रहा. बावजूद इसके प्रदेश की दशा-दिशा नहीं बदली. यह कहना है झाविमो नेता प्रणव वर्मा का. वे शुक्रवार को कंदाजोर मैदान में पार्टी की बैठक में बोल रहे थे.
पार्टी प्रत्याशी सत्य नारायण दास व विधानसभा प्रभारी रामचंद्र ठाकुर ने भी बैठक को संबोधित किया. बैठक की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष मंजूर अंसारी ने की तथा संचालन युवा अध्यक्ष विकास कुमार मंडल ने किया. मौके पर सदानंद साव, नरेश यादव, रवींद्र कुमार, रूपलाल दास, महेंद्र प्रसाद वर्मा, जानकी महतो, मथुरा मंडल, विजय यादव, बद्री यादव, रामचंद्र साव, निरंजन राय, भुवनेश्वर महतो, महेंद्र तुरी, दुलारचंद रविदास, जगदीश रविदास, सहदेव शर्मा, गोपाल सिंह, मनोज सिंह, सुलेमान अंसारी आदि मौजूद थे.