बिरनी. बिरनी थाना क्षेत्र के शाखाबारा पेनिया निवासी हसन अंसारी से रविवार की रात को कुछ अपराधियों ने जुठहाआम में रिवॉल्वर दिखा कर 46 हजार रुपये छिन लिये. हसन अंसारी ने बताया कि रविवार को वे अपनी मोटरसाइकिल पेशन प्रो जेएच11ए 3887 से कमेटी का पैसा देने विशनपुरा निवासी दीना महतो के घर गये थे. लेकिन दीना महतो घर में नहीं मिले. पुन: जब पैसे लेकर वापस लौट रहा था तो जुठहाआम के पास कुछ लोगों ने बाइक रोक ली. बाइक के रोकने के साथ ही उसमें से एक ने बाइक की चाबी निकाल ली और बगल के खेत की तरफ ले गया. इस दौरान अपराधियों ने रिवॉल्वर दिखा कर 46 हजार रुपये छिन लिये. आनाकानी करने पर अपराधियों ने उसके साथ मारपीट भी की. साथ ही कहा कि ओली मियां को तीन लाख रुपये दे दो़ पैसा नहीं दिये जाने पर जान से मार दूंगा. इसके बाद अपराधी चले गये. किसी तरह घर पहुंचा और बिरनी पीएचसी में इलाज कराया़ इसके बाद बिरनी पुलिस को मामले की सूचना दी. इस बाबत गांव के अंजुमन के सेक्रेटरी कमरूद्दीन अंसारी ने बताया कि ओली मियां ने बीते पांच नवंबर को पंचायत करने की बात कहा था़ वह घर से गायब है़ इस संबद्ध में थाना प्रभारी कामेश्वर कुमार ने बताया कि आवेदन मिला है़ मामले की जांच की जिम्मेवारी एसआइ विकास कुमार को सौंपी गयी है. जांच के बाद कार्रवाई की जायेगी.
BREAKING NEWS
रिवॉल्वर दिखा कर 46 हजार रुपये की छिनतई
बिरनी. बिरनी थाना क्षेत्र के शाखाबारा पेनिया निवासी हसन अंसारी से रविवार की रात को कुछ अपराधियों ने जुठहाआम में रिवॉल्वर दिखा कर 46 हजार रुपये छिन लिये. हसन अंसारी ने बताया कि रविवार को वे अपनी मोटरसाइकिल पेशन प्रो जेएच11ए 3887 से कमेटी का पैसा देने विशनपुरा निवासी दीना महतो के घर गये थे. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement