दोनों पक्ष के नौ घायल, सभी अस्पताल में भरतीचित्र परिचय: 33. अस्पताल में उलझते दोनों पक्ष के लोग. 34, 35, 36 इलाजरतगिरिडीह. नगर थानांतर्गत नगीना सिंह रोड में बकरी द्वारा फूल चर लिये जाने पर मारपीट की एक घटना में दोनों पक्ष के नौ लोग घायल हो गये हैं. सभी घायलों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. दोनों पक्ष ने एक दूसरे के विरोध में प्राथमिकी दर्ज करायी है. एक पक्ष के घायलों में विदेशी कुमार, रीता देवी, सुशीला देवी व सूरज कुमार शामिल हैं. मामले पर एक पक्ष की रीता देवी का कहना है कि उसका मायका नगीना सिंह रोड में है. उसकी मां व भाई सूरज के साथ पड़ोसी लालू रविदास व उसके परिजन प्राय: झगड़ते रहते हैं. रविवार को लालू ने अपनी बकरी को उसकी मां के हाते में भेज दिया. बकरी ने फूल का पौधा खा लिया. इसी बात पर जब लालू से पूछताछ की गयी तो उसने पूरे परिवार के साथ मिलकर उसकी मां के घर में पथराव कर दिया. इससे चार लोग घायल हो गये. दूसरे पक्ष की किरण देवी, पूजा कुमारी, सोनाली कुमारी, गुडि़या देवी व संजय दास भी घायल हैं. दूसरे पक्ष के लोगों ने प्रथम पक्ष पर मारपीट करने का आरोप लगाया है. दूसरे पक्ष का कहना है कि सूरज व उसका परिवार हमेशा मारपीट करता है. इधर, इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचे दोनों पक्ष आपस में भिड़ गये. मामले की जानकारी नगर पुलिस को भी दे दी गयी है.
BREAKING NEWS
बकरी चर गयी फूल, नौ हुए जख्मी
दोनों पक्ष के नौ घायल, सभी अस्पताल में भरतीचित्र परिचय: 33. अस्पताल में उलझते दोनों पक्ष के लोग. 34, 35, 36 इलाजरतगिरिडीह. नगर थानांतर्गत नगीना सिंह रोड में बकरी द्वारा फूल चर लिये जाने पर मारपीट की एक घटना में दोनों पक्ष के नौ लोग घायल हो गये हैं. सभी घायलों का इलाज सदर अस्पताल […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement