देवरी : देवरी थाना क्षेत्र के नायकडीह गांव के ग्रामीणों ने मंगलवार की सुबह छह बजे बदहवास भाग रही एक नील गाय को पकड़ लिया. प्राप्त जानकारी के अनुसार नील गाय देवरी प्रखंड के पथलघटिया, झगरूडीह, बेलाकोला आदि गांव होते हुए नायकडीह पहुंची.
इन गांवों में ग्रामीणों द्वारा नील गाय को हिरण समझ कर पकड़ने के प्रयास में खदेड़ा गया. भागते-भागते पूरी तरह से थक चुकी नील गाय को नायकडीह गांव के ग्रामीणों ने पकड़ लिया और पेड़ में बांध कर देवरी पुलिस को इसकी सूचना दी.
सूचना पाकर देवरी पुलिस ने नील गाय पकड़े जाने की सूचना वन विभाग को दी. इधर, नील गाय देखने के लिए सैकड़ों की संख्या में लोग मौके पर पहुंच गये.