गिरिडीह : कोयला तस्करी मामले में पकड़े गये पांच लोगों को सोमवार को जेल भेज दिया गया. जेल भेजे गये लोगों में जमुआ थाना क्षेत्र के औरवाटांड़ निवासी सीताराम यादव, उखरसार के अर्जुन साव, बेंगाबाद थाना क्षेत्र के छोटकी खरगडीहा निवासी बुंदो राणा, कमरूद्दीन अंसारी, मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सुग्गासार निवासी परमेश्वर पंडित आदि शामिल है.
गौरतलब है कि रविवार को मुफस्सिल पुलिस ने थाना क्षेत्र के महेशलुंडी-पचंबा पथ पर पांच मोटरसाइकिल को पकड़ा था. जिन पर चोरी का कोयला लदा हुआ था. इस मामले में पांच लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार भी किया था.