जमुआ : जमुआ थाना क्षेत्र के धर्मपुर पंचायत के कुम्हरगड़िया की एक महिला ने अपने पड़ोसी फागू महतो पर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है. इस मामले में कांड संख्या 208/13 भादवि की धारा 376/448/511/323/342/504/347 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है.
उक्त महिला का कहना है कि 8 जून की शाम सात बजे वह अपने घर में अकेली थी. इस बीच फागू महतो उसके घर आया और उसके साथ गलत कार्य किया. हल्ला करने पर वह भाग गया. इसके बाद फागू अपने बेटे संजय वर्मा, संतोष वर्मा, प्रीतम वर्मा व बहू उषा देवी के साथ पुन: आया और मारपीट करने लगा.
महिला का कहना है कि उसके पति मजदूरी करते हैं और घटना की खबर पाकर घर पहुंचे तो अभियुक्तों ने उनके साथ भी मारपीट की है. प्राथमिकी दर्ज होने के बाद जमुआ पुलिस जांच में जुट गयी है. वहीं आरोपी फागू महतो ने अपने ऊपर लगे आरोप को गलत बताया है.