टैंकलॉरी की टक्कर से बस पलटी, दर्जन भर चोटिल

बगोदर : बगोदर थाना क्षेत्र के जीटी रोड लक्षीबागी के समीप सवारी बस (राजा) पलट गयी. बस में सवार लोग बाल- बाल बच गये. हालांकि, कुछ यात्रियों को हल्की चोट आयी है. घटना गुरुवार सुबह 7:30 बजे की है. धरगुल्ली से सवारी लेकर राजा बस बगोदर से गिरिडीह की ओर जा रही थी. इसी दौरान […]

By Prabhat Khabar Print Desk | August 23, 2019 8:03 AM

बगोदर : बगोदर थाना क्षेत्र के जीटी रोड लक्षीबागी के समीप सवारी बस (राजा) पलट गयी. बस में सवार लोग बाल- बाल बच गये. हालांकि, कुछ यात्रियों को हल्की चोट आयी है. घटना गुरुवार सुबह 7:30 बजे की है.

धरगुल्ली से सवारी लेकर राजा बस बगोदर से गिरिडीह की ओर जा रही थी. इसी दौरान जीटी रोड लक्षीबागी के समीप बस को पीछे से एक टैंकलॉरी ने ठोकर मार दी, जिससे बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे मकई के खेत में पलट गयी. इसके बाद स्थानीय लोग जुटे और बस से बाहर निकाला. वहीं कई सवारी खुद ही बाहर निकल आये. गाड़ी मालिक मो. तोफिक अंसारी ने बताया कि बस में 30 लोग सवार थे.
घायलों का इलाज स्थानीय स्तर पर कराकर उनके घर भेज दिया गया है. चालक और खलासी सभी सुरक्षित हैं. इधर, घटना की सूचना पाकर थाना के एएसआइ राजकिशोर शर्मा, एएसआइ अजय सिंह, एसआइ रजनीश कुमार समेत पुलिस बल घटना स्थल पर पहुंचे और वाहन को कब्जे में ले लिया है.
पेड़ से टकरायी बाइक पिता-पुत्र जख्मी
चपुआडीह. बेंगाबाद मधुपुर मुख्य मार्ग स्थित नोनियाटांड़ के पास गुरुवार की दोपहर एक बाइक पेड़ से जा टकरायी. घटना में बाइक सवार दो लोग घायल हो गये. घायलों में मधुपुर थाना क्षेत्र के गोपालपुर निवासी विजय राय और उनके पुत्र संजीत कुमार शामिल हैं. घटना के बाद दोनों का इलाज स्थानीय स्तर पर कराया गया.
घायलों ने बताया कि दोनों अपनी बाइक पर सवार होकर अपने गांव गोपालपुर से बेंगाबाद जा रहे थे. इस बीच नोनियाटांड़ के पास सड़क पर अचानक मवेशी के आ जाने से बाइक असंतुलित हो गयी और बाइक पेड़ से जा टकरायी.

Next Article

Exit mobile version