ईंट उतारने के दौरान एचटी तार सटने से मजदूर की मौत, दो भाई समेत तीन झुलसे

दुखद : नवडीहा ओपी क्षेत्र के हारोडीह गांव की घटना परिजनों ने मुआवजा की मांग को ले शव उठने से रोका सियाटांड़ : नवडीहा ओपी क्षेत्र के हारोडीह गांव में शनिवार शाम को भट्ठा से ईंट उतारने के दौरान हाइटेंशन तार(11 हजार वोल्ट) की चपेट में आने से एक मजदूर की मौत हो गयी, जबकि […]

By Prabhat Khabar Print Desk | August 18, 2019 3:14 AM

दुखद : नवडीहा ओपी क्षेत्र के हारोडीह गांव की घटना

परिजनों ने मुआवजा की मांग को ले शव उठने से रोका

सियाटांड़ : नवडीहा ओपी क्षेत्र के हारोडीह गांव में शनिवार शाम को भट्ठा से ईंट उतारने के दौरान हाइटेंशन तार(11 हजार वोल्ट) की चपेट में आने से एक मजदूर की मौत हो गयी, जबकि तीन अन्य झुलस गये. मृतक सियाटांड़ पंचायत के चौरा गांव निवासी 22 वर्षीय परमेश्वर रविदास (पिता शोभी रविदास) है.
वहीं झुलसनेवालाें में उसके दो सगे भाई रामेश्वर रविदास और तीरू रविदास के अलावा एक अन्य मजदूर शिबू महतो शामिल है. सूचना पाकर ओपी पुलिस ने पहुंचकर शव उठाने का प्रयास किया,लेकिन परिजनों ने भट्ठा मालिक से मुआवजे की मांग को लेकर शव उठाने से रोक दिया.

Next Article

Exit mobile version