गिरिडीह : नगर थाना क्षेत्र में चोरों को पकड़ने के लिए पुलिस ने रात में गश्त को तेज कर दिया है. पुलिस आम लोगों से सहयोग की अपील भी कर रही है. पुलिस की अपील का असर लोगों पर भी पड़ा है और लोग भी सजग हो गये हैं. पुलिस जहां रात में गश्त कर रही है, वहीं शहर के लोग भी रात को चौकसी बरत रहे है.
मंगलवार की रात को बोड़ो में पुलिस व ग्रामीण की सक्रियता से एक संदिग्ध को पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया गया है. गौरतलब हो कि कुछ दिन पूर्व बोड़ो के बंद पड़े घरों में चोरी की घटना घटी थी. चोरों ने दिल्ली गये शंभु राय के घर में चोरी की थी. इसके बाद पुलिस ने इलाके में सक्रियता बढ़ायी और ग्रामीणों ने भी सजगता दिखायी.