बगोदर : दो स्थानों पर लगी आग, दो लाख का नुकसान

बगोदर : थाना क्षेत्र के दो जगह पर हुई आगजनी की घटना में करीब दो एक लाख रुपये की संपत्ति राख हो गयी. पहली घटना बगोदर हरिहरधाम रोड अंतर्गत जरमुन्ने मोड़ की है और दूसरी घटना मुंडरो की है. जरमुन्ने मोड़ के पास बिचाली दुकान में आग लग जाने से लगभग एक लाख की संपत्ति […]

By Prabhat Khabar Print Desk | December 12, 2018 3:52 AM
बगोदर : थाना क्षेत्र के दो जगह पर हुई आगजनी की घटना में करीब दो एक लाख रुपये की संपत्ति राख हो गयी. पहली घटना बगोदर हरिहरधाम रोड अंतर्गत जरमुन्ने मोड़ की है और दूसरी घटना मुंडरो की है. जरमुन्ने मोड़ के पास बिचाली दुकान में आग लग जाने से लगभग एक लाख की संपत्ति जल गयी. इस घटना में एक बुजुर्ग सहित चार मवेशी भी चपेट में आने से बाल-बाल बच गये.
घटना सोमवार रात एक बजे की है.घटना में बिचाली, कुट्टी सहित कुट्टी काटने का मशीन जल गयी. घटना की जानकारी बगोदर पुलिस को दे दी गयी है. भुक्तभोगी गणेश यादव के अनुसार अगलगी की घटना में एक लाख की संपत्ति का नुकसान पहुंचा है. वह बिहार के आरा जिले के रहने वाला है. तथा यहां कुट्टी काटने का काम करता है.
बताया कि रात करीब एक बजे बिचाली में आग लग गयी. बिचाली के पास बुजुर्ग ईश्वर यादव सोये थे तो पास में चार मवेशी भी बंधे थे. आग की तपिश से ईश्वर की नींद टूटी और शोर मचाते हुए उसने मवेशियों को खोला. बाद में किसी तरह से आग पर काबू पाया गया. इधर, मंगलवार दोपहर तीन बजे के करीब बिचाली लदे एक मचान में आग लग गयी.
इससे मचान में रखी 15 हजार मूल्य की बिचाली राख हो गयी. इसे लेकर पूर्व पंसस जगदीश प्रसाद महतो ने बताया कि गांव के ही बच्चों ने ठंड से बचने के लिए आग जलायी थी, जिस कारण मचान में आग लग गयी. भुक्तभोगी काशीनाथ महतो के द्वारा बगोदर थाना में और बगोदर अंचलाधिकारी को उचित मुआवजा देने की मांग की है.
अगलगी में 10 हजार की संपत्ति राख
चपुआडीह. घर में आग लगने से करीब 10 हजार की संपति जलकर राख हो गयी. मामला बेंगाबाद थाना क्षेत्र के जोडरावेडा गांव का है. बताया जाता है कि सोमवार की देर रात को बिजली कटने के बाद यहां के शिवलाल मुर्मू के परिजनों ने लालटेन जलाया था. इसी क्रम में लालटेन धधक उठा और आग की लपटें घर में रखे समानों तक पहुंच गयीं.
इसके बाद देखजे ही देखते घर में आग लग गयी. हो हल्ला सुन कर ग्रामीण जुटे और आग पर काबू पाया. भुक्तभोगी शिवलाल मुर्मू ने बताया कि अगलगी में घर में रखे चावल, धान व कपडे समेत करीब 10 हजार की संपत्ति जल कर राख हो गयी. उन्होंने बीडीओ से प्रावधान के अनुरूप सरकारी सहयोग की मांग की है.
आग लगने से हजारों की संपत्ति जली
देवरी. देवरी प्रखंड की मानिकबाद पंचायत अंतर्गत लबनिया निवासी रामेश्वर चौधरी के खलिहान में मंगलवार को आग लग गयी. अगलगी में खलिहान में रखे हजारों रुपये मूल्य के धान व पुआल जलकर नष्ट हो गया. आग कैसे लगी इसका पता नहीं चल पाया है. हो-हल्ला सुनकर गांव के ग्रामीण मौके पर जुटे. इसके बाद डीजल पंप की मदद से आग को बुझाया गया.
स्कूलों में दी जा रही पॉलीथिन से नुकसान की जानकारी

Next Article

Exit mobile version