गिरिडीह : जमुआ के जेवीएम विधायक चंद्रिका महथा के परिजनों के खिलाफ एसपी के पास ज्ञापन सौंप कर देवरी थाना के तपसीडीह टोला टिहरो के रहनेवाले अशोक रविदास नामक व्यक्ति ने न्याय की गुहार लगायी है. अशोक ने आवेदन में कहा है कि 10 अप्रैल को लोकसभा चुनाव के मतदान के दौरान चंद्रिका महथा की पत्नी सुमित्र देवी, विधायक की बहन प्रेमा देवी के अलावा राम अयोध्या चौधरी, अशोक महथा एवं बासुदेव महथा ने उसके समेत 20-25 लोगों को मतदान देने से रोका.
इस दौरान कतारबद्ध खड़े लोगों के साथ मारपीट भी की गयी. अशोक ने कहा है कि अब इन लोगों द्वारा थाना में आवेदन देने पर जान से मार दिये जाने की धमकी दी जा रही है. अशोक का कहना है कि इस पूरे मामले की सूचना मुख्य निर्वाचन आयोग, मानवाधिकार आयोग दिल्ली के अलावा जिला निर्वाचन सह डीसी को भी दे दी गयी है.