गिरिडीह : बाबा रामदेव द्वारा दिये गये आपत्तिजनक बयान का जिले में विभिन्न संगठनों द्वारा जोरदार विरोध किया जा रहा है. इसी कड़ी में मंगलवार को बसपा कार्यकर्ताओं ने बाबा रामदेव का पुतला दहन किया. मौके पर बसपा जिलाध्यक्ष शिव कुमार दास, नागेंद्र दास समेत कई लोग मौजूद थे.
बसपा कार्यकर्ताओं ने बाबा रामदेव द्वारा दिये गये बयान की निंदा करते हुए बाबा रामदेव के खिलाफ कार्रवाई की मांग की.इस दौरान बाबा रामदेव के खिलाफ कार्यकर्ताओं ने जम कर नारेबाजी की. इधर गोविंद तुरी ने भी बाबा रामदेव के बयान की जम कर आलोचना की है.