देवरी : जैक द्वारा 2014 को आयोजित मैट्रिक की परीक्षा में देवरी के बच्चों का भी प्रदर्शन शानदार रहा. प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय देवरी की छात्र स्वीटी श्वेता ने 431 अंक लाकर शानदार सफलता हासिल की है. स्वीटी को 86.2 फीसदी अंक मिला.
स्वीटी देवरी प्रखंड के पुरनीगड़िया निवासी बसंत साव की पुत्री है. इसी विद्यालय के राजा कुमार साव ने भी 430 अंक हासिल कर माता-पिता का नाम रोशन किया. राजा ने 86 फीसदी अंक हासिल किया है. राजा कुमार चतरो निवासी ललन साव का पुत्र है. इधर जनार्धन सिंह उच्च विद्यालय चतरो के छात्र अमर कुमार ने 426 अंक लाकर शानदार सफलता अजिर्त की. अमर पुरनाबथान गांव निवासी लालजीत हाजरा का पुत्र है.