तिसरी : जिला शिक्षा पदाधिकारी निर्मला कुमारी बरेलिया ने मंगलवार को अग्रवाला प्लस टू उच्च विद्यालय का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान विद्यालय में व्याप्त अनियमितता देख वह बिफर पड़ी और प्रधानाचार्य लक्ष्मण सिंह को कड़ी फटकार लगायी.
बगैर अनुमति लेकर विद्यालय से गायब रहे चतुर्थवर्गीय कर्मी बसंती देवी को डीइओ ने निलंबित कर दिया और दूसरे चतुर्थवर्गीय कर्मी हलीम अंसारी की सात दिनों की हाजिरी काट दी. डीइओ पूर्वाह्न् साढ़े दस बजे के लगभग अग्रवाला प्लस टू उच्च विद्यालय पहुंची. सबसे पहले वर्ग कक्ष में जाकर बच्चों से पुस्तक पढ़ने को कहा.
इस पर डीइओ संतुष्ट नहीं हुई. प्लस टू उच्च विद्यालय में बच्चे उपस्थित नहीं थे, जिस पर डीइओ बिफर पड़ी. उन्होंने प्रधानाचार्य से बच्चों का रिकॉर्ड मांगा. रिकॉर्ड अधूरा देख उन्होंने प्रधानाध्यापक को कड़ी फटकार लगाते हुए कोटिवार रिकॉर्ड तैयार करने का निर्देश दिया. इस दौरान डीइओ ने विभागीय कार्यों का भी निरीक्षण किया. हालांकि उसका खुलासा नहीं हो सका है. डीइओ के निरीक्षण से जहां अभिभावकों में हर्ष व्याप्त है, वहीं शिक्षकों में हड़कंप मचा हुआ है.