बम विस्फोट मामला
गिरिडीह : जिस स्थान पर बम विस्फोट की घटना घटी है. उस इलाके में पहले भी अपराधियों का अड्डा रहा है. बताया जाता है कि वर्ष 2009 में जब जिले के प्रसिद्ध चिकित्सक दीपक बगेड़िया के घर भीषण लूट हुई थी, उसके बाद पुलिस को इसी इलाके से अपराधियों के खिलाफ अहम सुराग हाथ लगा था.
कहा जाता है कि चूंकि यह इलाका सुनसान है और इस इलाके में लोगों का आना जाना कम होता है, ऐसे में अपराधी अक्सर यहां आकर योजना बनाते हैं. जानकार बताते हैं कि घटना में जो दो लोग घायल हुए हैं, उनका भी कहीं न कहीं अपराधियों से सीधा तालमेल है.