अधिकारियों के समझाने पर भी नहीं माने ग्रामीण
बेंगाबाद/गिरिडीह/जमुआ : कोडरमा लोकसभा संसदीय क्षेत्र के बेंगाबाद स्थित हरिलाडीह में स्थानीय लोगों ने बिजली की मांग को लेकर मतदान केंद्र संख्या 106 में वोट का बहिष्कार कर दिया. गुरुवार को जैसे ही मतदान की प्रक्रिया शुरू हुई लोग वोट का बहिष्कार करते हुए मतदान केंद्र से थोड़ी दूर पर ही धरना पर बैठ गये.
सूचना मिलते ही बीडीओ मो अनीश, थाना प्रभारी राजीव कुमार मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को वोट करने की अपील की. लेकिन ग्रामीण आश्वासन नहीं बल्कि काम कराने पर डटे रहे. मौके पर लोगों को समझाते हुए बीडीओ मो अनीश ने कहा कि चुनाव के बाद समस्या का समाधान करने का प्रयास किया जायेगा. लेकिन ग्रामीणों के आगे उन लोगों की एक भी नहीं चली. करीब 11.15 बजे विद्युत विभाग के जीएम अनिरुद्ध प्रसाद सिंह, एसडीओ रणधीर प्रसाद, कार्यपालक अभियंता जर्नादन सिंह सहित अन्य विभागीय लोग मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझाते हुए जल्द ही विद्युत कार्य पूरा कराने का आश्वासन दिया.
इस दौरान उन्होंने पूर्व में एक टेलर बिजली का खंभा गांव में गिराया गया है. शीघ्र ही गांव में विद्युतीकरण का काम शुरू कर दिया जायेगा. इस दौरान अधिकारियों ने दो तीन दिन में विद्युत व्यवस्था शुरू करने का आश्वासन देते हुए मतदान करने की अपील की. लेकिन ग्रामीण अपनी जिद पर अड़े रहे और वोट का बहिष्कार जारी रहा. विदित हो कि ग्रामीणों द्वारा पूर्व में ही बिजली नहीं तो वोट नहीं देने की घोषणा कर चुके थे. बावजूद इसके विद्युत विभाग की ओर से कोई पहल नहीं की गई थी. परिणाम स्वरूप गुरूवार को ग्रामीणों ने वोट बहिष्कार कर दिया. इधर जमुआ प्रखंड अंतर्गत केंदुआ पंचायत के मनकडीहा उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय बूथ संख्या 272 में बिजली नहीं तो वोट नहीं के नारों के साथ ग्रामीणों ने वोट का बहिष्कार किया. इस बूथ में मतदाताओं की कुल संख्या 647 है. इसमें 349 पुरुष व 298 महिला मतदाता हैं.
स्थानीय ग्रामीण हरिहर राणा, जयप्रकाश राम, राजू पंडित, टुपलाल महतो, वार्ड सदस्य महादेव राणा, ज्योति साव, एतवारी पंडित, अमित कुमार गुप्ता, बालेश्वर वर्मा, राजेश राम, अरविंद राम आदि ने बताया कि गांव में पिछले छह माह से बिजली नहीं है. इसकी जानकारी बिजली विभाग के अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों को दी गयी थी. लेकिन किसी ने सुधि नहीं ली. विवश होकर ग्रामीणों को वोट बहिष्कार करना पड़ा. पूर्वाह्न् 1:52 तक एक भी मतदाता वोट देने बूथ पर नहीं पहुंचे थे. सभी मतदाता एक पेड़ के नीचे बैठे दिखे. बूथ संख्या 272 के पीठासीन पदाधिकारी अंबिका प्रसाद सिंह ने बताया कि मॉक पोल हुआ है. हमलोग मतदान के लिए तैयार बैठे रहे. लेकिन, एक भी मतदाता वोट देने नहीं पहुंचा.