कोडरमा लोस चुनाव को ले प्रशासन मुस्तैद
गिरिडीह : कोडरमा लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जिला प्रशासन द्वारा नगर भवन में मंगलवार को एक समारोह का आयोजन किया गया. समारोह में विभिन्न बूथों पर प्रतिनियुक्त 157 सेक्टर ऑफिसर को पुलिस पदाधिकारियों के साथ टेगिंग करायी गयी. इस दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी डीपी लकड़ा ने सेक्टर ऑफिसर व पुलिस पदाधिकारियों को शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने को लेकर कई टिप्स दिये.
उन्होंने सभी सेक्टर ऑफिसर को उनके कार्य व दायित्व से रू बरू कराया. मौके पर एसपी क्रांति कुमार, डीडीसी दिनेश प्रसाद, एसडीओ जुल्फिकार अली, डीएसपी शंभु सिंह, डीइओ निर्मला कुमारी बरेलिया, डीएसइ महमूद आलम, एडीपीओ कौशल किशोर आदि मौजूद थे.
माइक्रो ऑब्जर्वर बूथों की ओर हुए रवाना : इधर, विवाह भवन में जिला प्रशासन ने समारोह का आयोजन कर कोडरमा लोकसभा चुनाव के विभिन्न बूथों पर प्रतिनियुक्त 397 माइक्रो ऑब्जर्वर के बीच नियुक्ति पत्र का वितरण किया और उन्हें बूथों की ओर रवाना किया. बताया गया कि सभी माइक्रो ऑब्जर्वर नौ अप्रैल को अपने-अपने बूथ पर जाकर वहां की भौतिक स्थिति से जिला निर्वाचन पदाधिकारी को अवगत करायेंगे.