10 उत्क्रमित उच्च विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों पर होगी कार्रवाई

मामला 2017 की मैट्रिक परीक्षा में खराब रिजल्ट का गिरिडीह. 2017 की मैट्रिक परीक्षा में खराब रिजल्ट आने पर दस उत्क्रमित उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापकों पर विभागीय कार्रवई मानी जा रही है. जिला शिक्षा पदाधिकारी निर्मला कुमारी बरेलिया ने ऐसे प्रधानाध्यापकों को शो-कॉज करते हुए दो दिनों के अंदर जवाब देने का निर्देश दिया है. […]

By Prabhat Khabar Print Desk | June 22, 2017 9:03 AM
मामला 2017 की मैट्रिक परीक्षा में खराब रिजल्ट का
गिरिडीह. 2017 की मैट्रिक परीक्षा में खराब रिजल्ट आने पर दस उत्क्रमित उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापकों पर विभागीय कार्रवई मानी जा रही है. जिला शिक्षा पदाधिकारी निर्मला कुमारी बरेलिया ने ऐसे प्रधानाध्यापकों को शो-कॉज करते हुए दो दिनों के अंदर जवाब देने का निर्देश दिया है. डीइओ ने कहा कि संतोषजनक जवाब नहीं मिलने की स्थिति में उनके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.
इस वर्ष जिले भर में 168 उच्च विद्यालयों में दस ऐसे उच्च विद्यालय को चिह्नित किया गया है, जिनका रिजल्ट असंतोषजनक है. जिले के प्रोजेक्ट उवि हरलाडीह पीरटांड़ का रिजल्ट 39.38 प्रतिशत, उउवि घुज्जी गरडीह का रिजल्ट 35.14 प्रतिशत, उउवि बदगावां का रिजल्ट 22.73 प्रतिशत, उउवि मुंडरो का 38.18 प्रतिशत, उउवि कपिलो का 29.82 प्रतिशत, उउवि भोजदाहा उर्दू का रिजल्ट 25 प्रतिशत, उउवि कबरियाबेड़ा का रिजल्ट 36.36 प्रतिशत, उउवि दोरियो का रिजल्ट 22.73 प्रतिशत, उउवि पांडेयडीह का रिजल्ट 12.50 प्रतिशत, प्रोजेक्ट उवि अहिल्यापुर का रिजल्ट 38.91 प्रतिशत रहा है. विभागीय निर्देश के अनुसार मैट्रिक परीक्षा में 50 प्रतिशत से कम रिजल्ट लाने वाले उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापकों की सूची समर्पित करने का निर्देश दिया गया है. डीइओ ने बताया कि सभी उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापक अगर संतोषजनक जवाब नहीं देते हैं तो उन पर विभागीय कार्रवाई तय है.

Next Article

Exit mobile version