जंगली सुअर ने हमला कर जख्मी किया

जंगली सुअर ने हमला कर जख्मी किया

By Prabhat Khabar Print | May 23, 2024 8:44 PM

रंका थाना क्षेत्र के दुधवल गांव निवासी तस्मुदीन अंसारी का पुत्र हसनु अंसारी को जंगली सुअर ने काटकर जख्मी कर दिया है. उसे गढ़वा सदर अस्पताल में भर्ती किया गया है. परिजनों ने बताया कि हसबुन बीबी तथा हसनू अंसारी दोनो अपने घर से जंगल की ओर सुबह आठ बजे केंदू पत्ता तोड़ने गये थे. इसी दौरान एक जंगली सुअर सामने आया और उसने हसबून बीबी पर हमला करने लगा. यह देख हसनु अंसारी उसे बचाने गया, तो सुअर ने उसपर हमला कर दिया. इसके बाद काफी देर तक हसनु अंसारी सूअर से लड़ता रहा. वह सुअर से बचकर भागने का प्रयास करता रहा. लेकिन सुअर उसे नहीं छोड़ रहा था. जब वह चिल्लाकर लोगों को आवाज देने लगा, तो सुअर उसे छोड़ कर भाग गया. घटना के बाद परिजनों ने उसे सदर अस्पताल लाया. इस घटना में हसनु के शरीर के विभिन्न हिस्सों में गंभीर जख्म हो गये हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version