Ukraine Russia News: यूक्रेन पर रूस के हमले से वहां मेडिकल और इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने वाले भारतीय छात्र फंस गये हैं. इससे उनके माता-पिता काफी चिंतित हैं. उन्हें वापस लाने के लिए परिजन परेशान हैं. सरकार और अधिकारियों से लगातार वे उनके सुरक्षित वतन वापसी की गुहार लगा रहे हैं. झारखंड के गढ़वा जिले के 3 विद्यार्थी यूक्रेन में फंस गए हैं. इनमें गढ़वा शहर के कचहरी रोड ब्लॉक के सामने स्थित योगेंद्र ज्वेलर्स के प्रोपराइटर योगेंद्र सोनी का 22 वर्षीय पुत्र रोशन सोनी भी है. मेडिकल छात्र रोशन ने कॉलेज के बंकर से अपने परिजनों से वहां का दर्द साझा किया.
जारी है रूस-युक्रेन युद्ध
यूक्रेन-रूस में जारी युद्ध से वहां बड़ी संख्या में भारतीय फंसे हुए हैं. इनमें काफी संख्या में वहां मेडिकल व इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे छात्र शामिल हैं. सभी छात्रों ने झारखंड सरकार एवं केंद्र सरकार से मदद की गुहार लगाई है. गढ़वा शहर के कचहरी रोड ब्लॉक के सामने स्थित योगेंद्र ज्वेलर्स के प्रोपराइटर योगेंद्र सोनी का 22 वर्षीय पुत्र रोशन सोनी यूक्रेन में फंसा हुआ है. रोशन ने अपने परिजनों से वीडियो कॉल पर बात करने दौरान बताया कि यहां भीषण युद्ध जारी है.
कॉलेज कैंपस के बंकर में हैं छात्र
रोशन सोनी यूक्रेन की राजधानी कीव में बेबो मैंलेट नेशनल यूनिवर्सिटी में पढ़ाई करता है. वह MBBS थर्ड ईयर का छात्र है. रोशन 27 जनवरी 2022 को गढ़वा से दिल्ली के लिए रवाना हुआ था, जहां से 29 जनवरी 2022 को दिल्ली से यूक्रेन के लिए रवाना हुआ था. फिलहाल सभी विद्यार्थियों को कॉलेज कैंपस के बंकर में रखा गया है. रोशन की मानें, तो वहां करीब पंद्रह सौ से 2 हज़ार भारतीय छात्र फंसे हुए हैं.
झारखंड के फंसे लोगों के लिए खुला कंट्रोल रूम
यूक्रेन में फंसे झारखंड के लोगों के लिए राज्य सरकार ने कंट्रोल रूम खोला है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने लोगों से अपील की है कि वहां फंसे लोगों की सूचना कंट्रोल रूम को दें. उन्होंने कहा कि यूक्रेन में पढ़ने या रोजगार के लिए गये झारखंड के लोगों और उनके परिजनों से अपील है कि वह झारखंड कंट्रोल रूम के दिये गये नंबरों पर संपर्क कर जानकारी दें. राज्य सरकार द्वारा भारत सरकार के साथ मिलकर सबको हर संभव मदद दी जा रही है.
कंट्रोल रूम के इन नंबरों पर कर सकते हैं संपर्क
0651-2481055, 0651-2480058 0651-2480083, 0651-2482052 0651-2481037,0651-2481188
इन व्हाट्सएप नंबर पर भी कर सकते हैं संपर्क
9470132591, 9431336427, 9431336398, 9431336472, 9431336432
रिपोर्ट: जीतेंद्र कुमार सिंह