33.1 C
Ranchi
Thursday, March 28, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

पंजाब रेजीमेंट के जवान का गढ़वा के नगरऊंटारी रेलवे स्टेशन पर हंगामा, पुलिस व रेलकर्मियों को बनाया बंधक, ऐसे हुए मुक्त

Jharkhand News, श्री बंशीधर नगर (गढ़वा) : पंजाब रेजिमेंट के जवान परमिंदर सिंह ने गुरुवार को नगरऊंटारी रेलवे स्टेशन पर लगभग एक घंटे तक जमकर हंगामा किया. इस दौरान उसने पुलिस व रेलकर्मियों को बंधन बना लिया था. जानकारी मिलने पर नगरऊंटारी एसडीपीओ प्रमोद कुमार केसरी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और उस जवान को हिरासत में ले लिया. हिरासत में लेने के बाद उस जवान को नगरऊंटारी थाने में पुलिस संरक्षण में रखा गया है.

Jharkhand News, श्री बंशीधर नगर (गढ़वा) : पंजाब रेजिमेंट के जवान परमिंदर सिंह ने गुरुवार को नगरऊंटारी रेलवे स्टेशन पर लगभग एक घंटे तक जमकर हंगामा किया. इस दौरान उसने पुलिस व रेलकर्मियों को बंधन बना लिया था. जानकारी मिलने पर नगरऊंटारी एसडीपीओ प्रमोद कुमार केसरी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और उस जवान को हिरासत में ले लिया. हिरासत में लेने के बाद उस जवान को नगरऊंटारी थाने में पुलिस संरक्षण में रखा गया है.

जानकारी के अनुसार परमिंदर सिंह नामक पंजाब रेजीमेंट का जवान सुबह प्लेटफॉर्म नंबर एक पर सीढ़ी के नीचे बैग रखकर दूसरे प्लेटफॉर्म पर गंजी-जांघिया पर घूम रहा था. रेलकर्मियों ने इसकी सूचना आरपीएफ को दी. वहां उपस्थित जंगीपुर के ग्रामीणों ने उक्त जवान को समझा- बुझाकर कपड़ा पहनाया और स्टेशन प्रबंधन को सौंप दिया, लेकिन थोड़ी देर बाद ही वह जवान उग्र हो गया और अंधाधुंध पथराव करने लगा. आरपीएफ की सूचना पर एसआई विक्रम सिंह के नेतृत्व में पहुंची नगरऊंटारी थाने की पुलिस को भी उसने कुदाल लेकर दौड़ाया.

Also Read: IRCTC/Indian Railways News : इंतजार खत्म, 72 साल बाद गोड्डा को ट्रेन की सौगात, गोड्डा रेलवे स्टेशन से आज दिल्ली के लिए खुली हमसफर एक्सप्रेस, पढ़िए पूरी डिटेल्स

इसी बीच स्टेशन में मामले की जानकारी लेने के क्रम में पुलिस एवं रेलकर्मियों को उक्त जवान ने स्टेशन में बंद कर दिया, लेकिन बंधक बनाने के बाद भी उसका गुस्सा शांत नहीं हुआ. गुस्से में वह जोर-जोर से चिल्लाने लगा. इस दौरान वह मोबाईल पर भी जोर-जोर से बात कर रहा था. बाद में एसडीपीओ प्रमोद केसरी ने उसे समझा बुझाकर शांत कराने का काफी प्रयास किया, लेकिन उसने नहीं सुना.

Also Read: Jharkhand Naxal News : नक्सल प्रभावित लांजी पहाड़ी में बन रही थी पहली बार सड़क, लेवी के लिए नक्सलियों ने चाईबासा में मचाया उत्पात, सड़क निर्माण में लगे वाहनों को फूंक डाला

वह अपनी मां और पिताजी को बुलाने पर अड़ा रहा. वह इस बात पर अड़ा रहा कि उसकी मां और पिताजी के आने के बाद ही पुलिस व स्टेशनकर्मियों को मुक्त किया जायेगा. इसी बीच वहां अनुमंडलीय अस्पताल की उपाधीक्षक डॉ सुचित्रा कुमारी पहुंचीं. उनके द्वारा जवान को समझाने के क्रम में अवसर मिलते ही एसडीपीओ और उनके साथ पहुंची पुलिस टीम ने उसे काबू में कर लिया. तब जाकर रेलकर्मी और स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली.

Posted By : Guru Swarup Mishra

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें