बाइक दुर्घटना में एक युवक की मौत, दो घायल

बाइक दुर्घटना में एक युवक की मौत, दो घायल

By Prabhat Khabar Print | May 16, 2024 8:14 PM

गढ़वा जिला अंतर्गत रमना-विशनपुरा मार्ग पर गुरुवार को मझिगावां के पास बाइक दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गयी, वहीं दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. मृतक विशनपुरा थाना क्षेत्र के सरांग गांव निवासी अमिरका रजवार का पुत्र अनिल कुमार रजवार (19 वर्ष) बताया गया है. वहीं घायलों में आमर गांव निवासी मनोज रजवार का पुत्र मिथुन कुमार रजवार एवं दर्जिया गांव निवासी कृष्णा रजवार का पुत्र राजा कुमार रजवार शामिल है. घटना के संबंध में मृतक अनिल कुमार रजवार के पिता अमिरका रजवार ने बताया कि तीनों किसी काम से रमना गये थे. रमना से घर लौटने के दौरान मझिगावां गांव के पास उनकी बाइक अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. इसमें बाइक सवार तीनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना के जानकारी मिलने के बाद वे लोग तीनों को गढ़वा सदर अस्पताल लेकर आ रहे थे. इसी बीच अनिल की रास्ते में ही मौत हो गयी. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने शव को अंत्यपरीक्षण के लिए भेज दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version