37.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

गढ़वा में मर्डर: मेराल के बालू कारोबारी असलम अंसारी की गोली मारकर हत्या

Jharkhand Crime News: लोगों ने बताया कि जब गोली चली, उसके बाद भी असलम अपनी जान बचाने की गुहार लगा रहे थे. बचाओ बचाओ चिल्लाते हुए घटनास्थल से कुछ दूर तक दौड़कर भागे थे़ लेकिन, भागते-भागते सड़क पर गिर गये़ जब तक लोग कुछ कर पाते, तब तक उनकी मौत हो चुकी थी़

Jharkhand Crime News: झारखंड के गढ़वा जिले में अज्ञात अपराधियों ने देर रात एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना मेराल थाना क्षेत्र के दलेली गांव की है. मंगलवार देर रात को हुई इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गयी है. मृतक की पहचान दलेली गांव निवासी सोबरत मियां के पुत्र असलम अंसारी (45) के रूप में हुई है़

अवैध बालू के कारोबार में प्रतिद्वंद्विता की वजह से हत्या

घटना की सूचना मिलते ही मेराल थाना के प्रभारी नीतीश कुमार घटनास्थल पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिए गढ़वा सदर अस्पताल भेज दिया़ हत्या की वजह अवैध बालू के कारोबार में प्रतिद्वंद्विता बतायी गयी है़ गोली मृतक की बांह में लगी.

Also Read: Garhwa News: गढ़वा के श्री बंशीधर नगर में अनियंत्रित ट्रैक्टर होटल में घुसा, देखें PICS

खाना खाकर घूमने निकले थे असलम अंसारी

घटना के संबंध में मृतक की पत्नी हंसबुन बीबी ने बताया कि उनके पति मंगलवार सुबह ही घर से निकले थे. दिन भर बाहर रहने के बाद वे शाम में घर लौटे और खाना खाने के बाद रात करीब साढ़े 10 बजे थोड़ी दूर से घूमकर आने की बात कहकर पैदल ही घर से निकल गये. वे घर से कुछ ही दूर दलेली राईस मिल के पास पहुंचे होंगे कि किसी ने हंसबुन बीबी को फोन पर बताया कि उनके पति खून से लथपथ पड़े हुए हैं. परिजनों के साथ वह भागकर घटनास्थल पर पहुंचीं.

गोली की आवाज सुनकर पहुंचे लोग

दूसरी तरफ ग्रामीणों ने बताया कि उन लोगों ने जब गोली चलने की आवाज सुनी, तो उस तरफ भागे आवाज की दिशा में गये. वहां देखा कि असलम अंसारी सड़क पर पड़े हैं. लोगों ने बताया कि जब गोली चली, उसके बाद भी असलम अपनी जान बचाने की गुहार लगा रहे थे. बचाओ बचाओ चिल्लाते हुए घटनास्थल से कुछ दूर तक दौड़कर भागे थे़ लेकिन, भागते-भागते सड़क पर गिर गये़ जब तक लोग कुछ कर पाते, तब तक उनकी मौत हो चुकी थी़ ग्रामीणों ने बताया कि एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर आये दो अपराधियों ने असलम को गोली मारी.

Also Read: Garhwa News: प्रेम प्रसंग में युवक पर जानलेवा हमला मामले में 4 लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

बालू लदा ट्रैक्टर पकड़वाने का लग रहा था आरोप

घटना के संबंध में बताया गया है कि असलम अंसारी अपने ट्रैक्टर से अवैध रूप से बालू की ढुलाई का काम करता था़ कुछ दिन पूर्व उस क्षेत्र से बालू ढुलाई करने वाले कुछ ट्रैक्टरों को पकड़ा गया था़ उन टैक्टर मालिकों का मानना था कि असलम अंसारी ने ही उनके ट्रैक्टर को पकड़वाया है.

गढ़वा से विनोद पाठक की रिपोर्ट

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें