34.1 C
Ranchi
Friday, March 29, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Jharkhand News : गढ़वा में ट्रक-बाइक की सीधी टक्कर, सड़क हादसे में दो सगे भाइयों की मौत, मुआवजे के बाद हटा सड़क जाम

Jharkhand News, Garhwa News, रंका न्यूज : झारखंड के गढ़वा-अंबिकापुर एनएच-343 पर गुलरिया ढोंढ़ा के पास शनिवार को दोपहर में एक सीमेंट लदा ट्रक (बीआर 26 जीए/5251) और बाइक की आमने-सामने से टक्कर हो गयी. इस दुर्घटना में बाइक सवार दो मजदूर सगे भाइयों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. साथ ही उसी बाइक पर सवार एक अन्य मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया. दोनों मृतक भाई सुनरदेव लोहरा (35 वर्ष) एवं अर्जुन विश्वकर्मा (20 वर्ष) रमकंडा प्रखंड के बलिगढ़ निवासी बैजनाथ लोहरा के पुत्र थे, जबकि घायल अनिल गौड़ (30) उसी गांव निवासी लक्ष्मण गौड़ का पुत्र है. उसे इलाज के लिये सदर अस्पताल गढ़वा में भर्ती किया गया है.

Jharkhand News, Garhwa News, रंका न्यूज : झारखंड के गढ़वा-अंबिकापुर एनएच-343 पर गुलरिया ढोंढ़ा के पास शनिवार को दोपहर में एक सीमेंट लदा ट्रक (बीआर 26 जीए/5251) और बाइक की आमने-सामने से टक्कर हो गयी. इस दुर्घटना में बाइक सवार दो मजदूर सगे भाइयों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. साथ ही उसी बाइक पर सवार एक अन्य मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया. दोनों मृतक भाई सुनरदेव लोहरा (35 वर्ष) एवं अर्जुन विश्वकर्मा (20 वर्ष) रमकंडा प्रखंड के बलिगढ़ निवासी बैजनाथ लोहरा के पुत्र थे, जबकि घायल अनिल गौड़ (30) उसी गांव निवासी लक्ष्मण गौड़ का पुत्र है. उसे इलाज के लिये सदर अस्पताल गढ़वा में भर्ती किया गया है.

सड़क दुर्घटना में दो भाइयों की मौत की जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचे आस-पास के ग्रामीणों ने मुआवजा के मांग को लेकर राष्ट्रीय उच्च पथ को सड़क जाम कर दिया. जाम की सूचना मिलने के बाद एसडीपीओ मनोज कुमार महतो, बीडीओ संतोष कुमार प्रजापति, पुलिस निरीक्षक कृष्णा कुमार, थाना प्रभारी पंकज कुमार तिवारी, एस आई शंकर प्रसाद कुशवाहा, मुखिया अनिल कुमार आदि घटनास्थल पर पहुंचे. अधिकारयों ने जामकर्ताओं से वार्ता कर जाम हटाने का अनुरोध किया, लेकिन मौके पर रमकंडा प्रखंड की बलिगढ़ पंचायत के बीडीसी बाबर अंसारी मृतक के परिजनों को 10 लाख रुपये मुआवजा देने की मांग कर रहे थे. मुआवजा की मांग को लेकर सभी लोग अड़े हुये थे. बाद में बीडीओ संतोष कुमार प्रजापति द्वारा नगद 10 हजार रुपये एवं एक क्विंटल चावल, मुखिया अनिल कुमार द्वारा पांच हजार रुपये एवं एक क्विंटल चावल देने का आश्वासन दिया गया. इसके बाद सड़क जाम हटाया गया.

Also Read: Sterilization Scam : झारखंड के गढ़वा में नसबंदी घोटाला, पढ़िए कैसे स्वास्थ्य पदाधिकारियों ने निजी अस्पतालों से मिलीभगत कर डकार लिए लाभुकों के रुपये

बताया जा रहा है कि घटना के बाद चालक ट्रक छोड़कर भाग गया. पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है. जाम समाप्त होते ही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल गढ़वा भेज दिया है. इस बीच दो घंटे तक गढ़वा-अंबिकापुर एनएच जाम हो जाने से दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गयी थी. मृतक के भाई चंद्रदेव लोहरा ने बताया कि उसके दोनों भाई सुनरदेव लोहरा एवं अर्जुन विश्वकर्मा सभी अपने बाल-बच्चों एवं पत्नी के साथ कांडी प्रखंड के सोहगाड़ा गांव में ईंट भठ्ठा में काम करने गये हुये थे. उनके साथ गांव का अनिल गौड़ भी गया था. वे लोग वहां अक्टूबर 2020 में दशहारा पर्व के तुरंत बाद से ही ईंट भठ्ठा में काम करने गये हुये थे. तभी से वहीं रहकर मजदूरी कर रहे थे.

Also Read: 30 टन चावल ले जा रहा ट्रक पकड़ाया, निजी बोरा में डालकर जिले के बाहर बेचने की थी तैयारी

शनिवार को सभी अपने बाल-बच्चे एवं पत्नियों के साथ वापस बलिगढ़ गांव लौट रहे थे. चंद्रदेव लोहरा ने बताया कि दो भाई सुनरदेव लोहरा एवं अर्जुन विश्वकर्मा एक अन्य अनिल गौड़ सोहगाड़ा से पैशन प्रो बाइक से लौट रहे थे. चंद्रदेव लोहरा स्वयं अपनी पत्नी, बच्चे तथा मृतक दोनों भाइयों की पत्नी व बच्चों को लेकर ऑटो से घर लौट रहा था. दोनों भाई बाइक से आगे-आगे एवं चंद्रदेव ऑटो से पीछे आ रहा था. गुलरिया ढोंढ़ा जंगल के मोड़ पास अचानक बाइक के सामने एक ट्रक आ गया और वह बाइक को चपेट में ले लिया. चंद्रदेव ने कहा कि वह ट्रक एवं बाइक एक्सीडेंट को अपनी आंखों से देखा. मोड़ होने की वजह से ट्रक से बाइक की जोरदार टक्कर हुई. इसमें दोनों सगे भाई सुनरदेव लोहरा और अर्जुन विश्वकर्मा की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी, जबकि अनिल गौड़ गंभीर रूप से घायल हो गया.

Posted By : Guru Swarup Mishra

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें