27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

घर के बरामदे में बैठकर कर रहे थे बात, झारखंड में वज्रपात से एक ही परिवार के 6 लोग घायल

गढ़वा के मझिआंव नगर पंचायत क्षेत्र में शनिवार को वर्षा हो रही थी. परिवार के लोग घर के बाहर बरामदे में बैठकर आपस में बात कर रहे थे. इसी बीच पास में ही वज्रपात हुआ. इससे ये सभी लोग बेहोश हो गये.

Jharkhand News, गढ़वा न्यूज (विनोद पाठक) : झारखंड के गढ़वा जिले के मझिआंव नगर पंचायत क्षेत्र स्थित लोहरपुरवा टोला में शनिवार को हुए वज्रपात में एक ही परिवार के छह सदस्य घायल हो गये हैं. बताया गया कि घटना के समय सभी लोग अपने घर के बाहर बरामदे में बैठकर बात कर रहे थे. उसी दौरान घर के पास ही वज्रपात हो गया. इसमें चार बच्चियां सहित छह महिलाएं घायल हो गयीं. घटना के बाद आसपास के लोगों ने सभी को स्थानीय रेफरल अस्पताल पहुंचाया, जहां पर रेफरल अस्पताल प्रभारी डॉ गोविन्द प्रसाद सेठ द्वारा सबका प्राथमिक उपचार किया गया.

वज्रपात से घायल होने वालों में महेंन्द्र चौधरी की पुत्री आशा कुमारी (17 वर्ष), उपेंद्र चौधरी की पत्नी राधिका देवी (50 वर्ष), उसकी पुत्री ममता कुमारी (18 वर्ष), गोपाल चौधरी की पुत्री निशा कुमारी (16 वर्ष), संजय चौधरी की पत्नी चिंता देवी (45 वर्ष) एवं उसकी पुत्री अंजु कुमारी (16 वर्ष) के नाम शामिल हैं. घटना के बाद आसपास के लोगों ने सभी को स्थानीय रेफरल अस्पताल पहुंचाया, जहां पर रेफरल अस्पताल प्रभारी डॉ गोविन्द प्रसाद सेठ द्वारा सबका प्राथमिक उपचार किया गया.

Also Read: टाटा स्टील में डिप्लोमा या आईटीआई पास के लिए अवसर, टेक्निकल अप्रेंटिसशिप ट्रेनिंग में इन्हें मिलेगी प्राथमिकता

चिकित्सक श्री सेठ ने सभी घायलों को खतरे से बाहर बताया है. घटना के संबंध में घायल के परिजनों ने बताया कि दोपहर बाद वर्षा हो रही थी और ये सभी लोग घर के बाहर बरामदे में बैठकर आपस में बात कर रहे थे. इसी बीच पास में ही वज्रपात हुआ. इससे ये सभी लोग बेहोश हो गये. इस दौरान घर के कमरे की छत में लगा पंखा भी जल गया.

Also Read: झारखंड के पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी के राजनीतिक सलाहकार सुनील तिवारी दुष्कर्म मामले में यूपी से गिरफ्तार

Posted By : Guru Swarup Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें