उपायुक्त ने की एनएच-75 चौड़ीकरण कार्य की समीक्षा

उपायुक्त ने की एनएच-75 चौड़ीकरण कार्य की समीक्षा

By Prabhat Khabar | May 16, 2024 7:52 PM

स्थित सभागार में उपायुक्त शेखर जमुआर की अध्यक्षता में एनएच-75 खजुरी से विढ़मगंज पथ चौड़ीकरण / फोरलेन निर्माण योजना समेत अन्य सड़क निर्माण योजना की समीक्षा की गयी. समीक्षा बैठक में मुख्य रूप से सड़क चौड़ीकरण कार्य को लेकर भूअर्जन, मुआवजा भुगतान, एलपीसी निर्गत व सत्यापन रिपोर्ट सहित अन्य की बिंदुवार समीक्षा की गयी. उपायुक्त ने प्राथमिकता के आधार पर ससमय कार्य पूरा करने का निर्देश दिया. उन्होंने संबंधित अधिकारियों एवं कमर्चारियों को उक्त कार्यों से जुड़े किसी भी मामले को अपने स्तर से लंबित न रखने का निर्देश दिया. साथ ही भूमि अधिग्रहण के पश्चात मुआवजा भुगतान समय पर करने को कहा. इससे योजनाओं का संचालन सरलतापूर्वक किया जा सके. वहीं गढ़वा से चिनिया तक होनेवाले सड़क चौड़ीकरण की भी उपायुक्त ने समीक्षा की. जिला भू अर्जन कार्यालय की ओर से बताया गया कि मामले में मुआवजा भुगतान समेत अग्रेतर कार्रवाई को लेकर विभाग से पत्राचार किया गया है. जल्द ही सेक्शन-19 के पश्चात मुआवजा भुगतान समेत अन्य कार्रवाई प्रारंभ की जायेगी. उपायुक्त ने आपस में समन्वय स्थापित कर कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर निष्पादित करने का निर्देश दिया. इससे तय समय पर सड़कों का निर्माण एवं चौड़ीकरण कराया जा सके. उपस्थित लोग : बैठक में मुख्य रूप से अपर समाहर्ता मतियस विजय टोप्पो, जिला भू अर्जन पदाधिकारी संजय प्रसाद, परियोजना निदेशक एनएचएआइ मेदिनीनगर तथा अंचल अधिकारी, गढ़वा व मेराल सहित अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version