गढ़वा में कोरोना के मरीजों की संख्या 50 पहुंची

coronavirus positive cases in garhwa district: गढ़वा जिला में कोरोना के तीन नये मरीज मिलने के साथ ही बिहार, उत्तर प्रदेश और छत्तीसगढ़ की सीमा से सटे इस जिला में इस वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 50 पहुंच गयी है. हालांकि, अब तक सात मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. इस तरह 43 मरीज करोना संक्रमित हैं.

By Prabhat Khabar Print Desk | May 25, 2020 8:17 AM

गढ़वा : गढ़वा जिला में कोरोना के तीन नये मरीज मिलने के साथ ही बिहार, उत्तर प्रदेश और छत्तीसगढ़ की सीमा से सटे इस जिला में इस वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 50 पहुंच गयी है. हालांकि, अब तक सात मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. इस तरह 43 मरीज करोना संक्रमित हैं.

Also Read: Coronavirus Lockdown Jharkhand LIVE Updates: हजारीबाग में 14 साल की छात्रा करोना पॉजिटिव, झारखंड में एक दिन में कोरोना के 27 नये मरीज मिले

रविवार (24 मई, 2020) को तीन लोगों में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई. ये सबी गढ़वा प्रखंड के रहने वाले हैं. इनमें दो मरीज कोरवाडीह गांव के हैं, तो एक जरगढ़ गांव का. तीनों प्रवासी श्रमिक हैं, जो सूरत और महाराष्ट्र से आये थे.

Also Read: सूरत से झारखंड लौटे एक ही परिवार के 4 सदस्य कोरोना पॉजिटिव, इनमें एक बच्चा भी, पाकुड़ में कोरोना की एंट्री

गढ़वा के सिविल सर्जन डॉक्टर एनके रजक ने यह जानकारी दी. श्री रजक ने बताया कि कोरोना के नये संक्रमित मरीजों में कोरवाडीह का एक मरीज सूरत से तथा एक अन्य महाराष्ट्र से आया हुआ है. उन्होंने बताया कि जरगढ़ का जो व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया है, वह महाराष्ट्र से आया है.

Also Read: जानवरों के जैसे रखा जा रहा है, खाना भी जानवरों जैसा, गुमला के चंडाली क्वारेंटाइन सेंटर में मजदूरों का आरोप

सिविल सर्जन ने बताया कि गढ़वा लौटने पर इन सभी की जांच की गयी और इनके स्वाब के सैंपल जांच के लिए राजधानी रांची स्थित राजेंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (रिम्स) भेजे गये. रविवार की रात को तीनों व्यक्तियों में कोरोना के लक्षण का पता चला.

Also Read: Coronavirus Pandemic: कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति के संपर्क में आये बोकारो के एक ही परिवार के तीन लोगों को पुलिस ने किया क्वारेंटाइन

उन्होंने बताया कि रिम्स से रिपोर्ट मिलते ही जिला प्रशासन ने रात में ही तीनों को मेराल कोविड19 अस्पताल में भर्ती करा दिया. अब वहीं पर इन तीनों का इलाज किया जायेगा.

Also Read: Jharkhand: कोरोना से मुक्त होने के बाद Covid19 का हॉट स्पॉट बना गढ़वा, गांवों में संक्रमण से लोगों में दहशत

उल्लेखनीय है कि गढ़वा जिला में झारखंड के सबसे ज्यादा कोरोना पॉजिटिव केस सामने आये हैं. जो लोग पॉजिटिव मिले हैं, उनमें से अधिकतर प्रवासी श्रमिक हैं. ये लोग छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, और गुजरात के सूरत शहर से लौटे हैं. एक बार संक्रमण से मुक्त होने के बाद फिर से बड़ी संख्या में यहां कोरोना से संक्रमित मरीज मिले हैं.

Next Article

Exit mobile version