अवैध लकड़ी के साथ चार गिरफ्तार

रमकंडा थाना के गोरयाकरम गांव से जब्त हुआ दो ट्रैक्टर लकड़ी रमकंडा : रमकंडा पुलिस ने मंगलवार की रात में छापामारी कर थाना क्षेत्र के गोरेयाकरम गांव से अवैध लकड़ी लदे दो ट्रैक्टर व आरा मशीन के साथ चार लोगों को गिरफ्तार किया है.इस बीच रात में हुई छापामारी के दौरान आरा मिल मालिक चैनपुर […]

By Prabhat Khabar Print Desk | February 14, 2024 8:10 PM
रमकंडा थाना के गोरयाकरम गांव से जब्त हुआ दो ट्रैक्टर लकड़ी
रमकंडा : रमकंडा पुलिस ने मंगलवार की रात में छापामारी कर थाना क्षेत्र के गोरेयाकरम गांव से अवैध लकड़ी लदे दो ट्रैक्टर व आरा मशीन के साथ चार लोगों को गिरफ्तार किया है.इस बीच रात में हुई छापामारी के दौरान आरा मिल मालिक चैनपुर थाना क्षेत्र के बोड़ी- मतौली गांव निवासी मुनीब मियां, शमीम मियां व अब्दुल रहीम पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहे.
गिरफ्तार लोगों में बोड़ी-मतौली गांव निवासी ट्रैक्टर चालक विरेंद्र सिंह, मोहन सिंह व सहयोगी गोरेयकरम गांव निवासी संजय परहिया व दुबराज परहिया के नाम शामिल हैं.समाचार के अनुसार मंगलवार की रात करीब एक बजे रमकंडा थाना क्षेत्र के गोरेयकरम गांव से अवैध सेमर लकड़ी के 13 पीस बोटा ट्रैक्टर पर लादकर आरा मिल में ले जाये जाने की गुप्त सूचना रमकंडा पुलिस को मिली थी. इस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने टीम बना कर उक्त गांव में छापामारी की, जहां गांव के खेल मैदान के समीप से लकड़ी लदे दो ट्रैक्टर के साथ चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया. वहीं आरा मिल मालिक भागने में सफल रहा़ पुलिस ने जब्त किये गये लकड़ी के साथ ट्रैक्टर को थाना ले आयी है़ गिरफ्तार आरोपियो से पूछताछ के बाद रमकंडा पुलिस ने बोड़ी गांव में छापेमारी कर आरा मशीन के साथ अन्य सामान को भी जब्त कर लिया. पुलिस ने इस मामले में काण्ड संख्या 8/17 दिनांक 15/02/2017 में धारा 379, 414, 34 भादवि, 33- वन अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है़.

Next Article

Exit mobile version