शो कॉज व वेतन बंद करने की हो सकती है कार्रवाईगढ़वा. विद्यालयों में संचालित हो रही मध्याह्न भोजन योजना में चावल का उठाव करने से लेकर बच्चों को खिलाने तक के आंकड़े काफी अलग हैं. इस वजह से मध्याह्न भोजन के चावल के प्रखंड प्रभारी अपनी स्टॉक पंजी व चालान की प्रति दिखलाना नहीं चाहते. इसका खुलासा तब हुआ, जब इसकी जांच के लिए बुलाये गये बैठक में 13 प्रखंड के प्रभारी पहुंचे ही नहीं. गढ़वा जिले में 20 प्रखंड हैं. इनमें से सिर्फ सात प्रखंड के ही प्रभारी पहुंच सके. बैठक में मध्याह्न भोजन की जांच के लिए जिला प्रभारी की ओर से सर्व शिक्षा अभियान कार्यालय में बैठक बुलायी गयी थी. इसमें सबों से यह रिपोर्ट लेकर आने को कहा गया था कि उन्होंने कितने क्विंटल चावल का कब-कब उठाव किया गया है. साथ ही एसएफसी द्वारा उपलब्ध कराये चालान की प्रति, स्टॉक पंजी व चावल वितरण की पंजी मांगी गयी थी. बताया जाता है कि आंकड़ों में भिन्नता होने की वजह से अधिकांश प्रखंड के प्रभारी पहुंचे ही नहीं. अब सबों को शो-कॉज नोटिस भेजा जा रहा है तथा इसके बाद भी रिपोर्ट नहीं देने पर कार्रवाई के रूप में वेतन बंद किया जा सकता है. जिन प्रखंडों से विभाग को रिपोर्ट प्राप्त नहीं हुए, उनमें डंडई, चिनियां, रमकंडा, भवनाथपुर, केतार, भंडरिया, धुरकी, सगमा, खरौंधी, कांडी, नगरऊंटारी, विशुनपुरा, रमना शामिल हैं.
BREAKING NEWS
ओके….एमडीएम :13 प्रखंडों ने नहीं दिया हिसाब
शो कॉज व वेतन बंद करने की हो सकती है कार्रवाईगढ़वा. विद्यालयों में संचालित हो रही मध्याह्न भोजन योजना में चावल का उठाव करने से लेकर बच्चों को खिलाने तक के आंकड़े काफी अलग हैं. इस वजह से मध्याह्न भोजन के चावल के प्रखंड प्रभारी अपनी स्टॉक पंजी व चालान की प्रति दिखलाना नहीं चाहते. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement