14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गढ़वा : बच्चे की मौत, सड़क जाम

मझिआंव (गढ़वा) : गढ़वा जिले के मझि आंव थाना क्षेत्र स्थित करूई गांव में बोलेरो के धक्के से आकाश कुमार (आठ) की मौत हो गयी. घटना के विरोध में आक्रोशित लोगों ने बुधवार सुबह छह बजे से मझि आंव-विशुनपुरा मार्ग करीब साढ़े तीन घंटे तक जाम रखा. मौके पर पहुंचे पुलिस निरीक्षक और बीडीओ के […]

मझिआंव (गढ़वा) : गढ़वा जिले के मझि आंव थाना क्षेत्र स्थित करूई गांव में बोलेरो के धक्के से आकाश कुमार (आठ) की मौत हो गयी. घटना के विरोध में आक्रोशित लोगों ने बुधवार सुबह छह बजे से मझि आंव-विशुनपुरा मार्ग करीब साढ़े तीन घंटे तक जाम रखा. मौके पर पहुंचे पुलिस निरीक्षक और बीडीओ के प्रतिनिधि के आश्वासन के बाद लोगों ने जाम हटाया.

मंगलवार शाम विशनुपुर से मझि आंव आ रही बोलेरो (जेएच 14 ए-2595) ने करूई गांव के पास रामप्रवेश राम के बेटे को धक्का मार दी थी, जिससे उसकी मौत हो गयी थी. सड़क जाम कर रहे लोग आकाश के परिजनों को मुआवजा देने और बोलेरो चालक पर कार्रवाई करने की मांग कर रहे थे.

पुलिस निरीक्षक परमानंद राम व मझि आंव बीडीओ के प्रतिनिधि के रूप में पहुंचे नाजिर जितेंद्र कुमार सिंह ने आकाश के परिजनों को इंदिरा आवास, एक क्विंटल चावल और एक हजार नकद देने व बोलेरो पर प्राथमिकी दर्ज करने का आश्वासन दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें